रायपुर: B.Ed assistant teachers protest News राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां B.Ed प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने आज सड़क पर उतर गए हैं। बड़ी संख्या में B.Ed सहायक शिक्षक भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे हुए हैं और अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीएड धारी सहायक शिक्षकों की मांग है कि उन्हें नौकरी से न निकाला जाए।
B.Ed assistant teachers protest News इस दौरान बीएड धारी सहायक शिक्षकों को परिसर के गेट के बाहर ही रोक दिया गया। जब उन्हें गेट के बाहर रोका गया तो सहायक शिक्षक नाराज हो गए और गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान सभी शिक्षक हंगामा करने लगे। इस दौरान गेट का ताला तोड़ने की भी कोशिश की।
दरअसल, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार बीएड धारी सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही थी। इस बात को लेकर आज बड़ी संख्या में B.Ed सहायक शिक्षक राजधानी रायपुर में प्रदर्शन कर रहे थे। सभी सहायक शिक्षक जल सत्याग्रह भी किया था और आज वो अपनी मांगों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे हुए हैं।
इधर दूसरी ओर प्रदेर्शन कर रहे बीएड धारी सहायक शिक्षकों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। इसी दौरान आईबीसी 24 ने एक शिक्षक से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रो रोकर अपनी पीड़ा बताई। शिक्षक ने बताया कि यहां हमारी जीविका खतरे पर हैं। कल रात हमारा टर्मिनेशन लेटर आया। लेकिन सरकार अभी भी बोल रही है कि हम इसके लिए विचार कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर हमें टर्मिनेट कर दिया गया है।
वहीं दूसरे शिक्षक ने बताया कि पिछले 13 दिनों से वे धरने पर बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि नोटिफिकेशन के आधार पर वे फार्म भरे थे। उन्होंने बताया कि ये सरकार की गलती है और इस गलती का खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सहायक शिक्षक के 2855 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए आदेश दिए गए थे। इन आदेशों के परिपालन में लोक शिक्षण संचालनालय ने बस्तर और सरगुजा संभाग के बीएड धारी सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि डीएड अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ प्रारंभ किया जाएगा।
Read More: Car Price Hike From 1st January : आज से महंगी हुई ये गाड़ियां, कितनी बढ़ी कीमत जानें यहां
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने डीईड अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के बाद बीएड अभ्यर्थियों के लिए सहायक शिक्षक की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा था। वहीं 19 दिसंबर से बीएड सहायक शिक्षक नवा रायपुर तूता धरना स्थल पर समायोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। इसके साथ ही 12 दिन बाद भी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर शिक्षकों ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया था। लेकिन इस संबंध में अब लोक शिक्षण संचालनालय ने सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
CG News: राज्य में बीते साल अस्तित्व में आए 9…
2 hours ago‘प्रेशर बम’ में विस्फोट होने से तीन जवान घायल
3 hours ago