Aundhi Police Station Incharge Suspended due to Demand Bribe

50 हजार रुपए लेकर भी मृतक के परिजनों को पैसे के लिए दिखा रहे थे खाकी का रौब, थाना प्रभारी निलंबित

50 हजार रुपए लेकर भी मृतक के परिजनों को पैसे के लिए दिखा रहे थे खाकी का रौब! Aundhi Police Station Incharge Suspended due to Demand Bribe

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: November 22, 2021 11:55 pm IST

राजनांदगांव: Aundhi Police Station Incharge Suspended  जिले के बागडोंगारी में धमकी देकर वसूली का मामला सामने आया है। दरअसल कार्तिक राम यादव की सर्पदंश से कुछ महीने पहले मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर परिजन ने आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया था।

Read More: लगातार 4 साल से स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले नंबर पर रहने के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचा अंबिकापुर, जानिए वजह

Aundhi Police Station Incharge Suspended  इसी बीच औंधी थाना प्रभारी तारन सिंह ने अपने लिए और डॉक्टर सुमन के लिए पैसे की मांग की, जिस पर मृतक के भाई तिलक यादव ने 50 हजार रुपए कर्ज लेकर दे भी दिए। लेकिन फिर से पैसों के लिए परेशान किया जाने लगा, जिससे तंग आकर तिलक यादव ने दोनों के खिलाफ गृहमंत्री, एसपी के शिकायत की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।

Read More: कमिश्नर राज! आखिर क्या है कमिश्नरी प्रणाली, क्या-क्या बदलेगा इसके लागू होने से?

 
Flowers