Attention travelers please! Railways canceled 66 trains, there was a ruckus

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की 66 ट्रेनें, यात्रियों में मची आपाधापी

Train Canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Railways canceled 66 trains, there was a ruckus among the passengers

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: August 6, 2022 9:31 am IST

रायपुर। List of Trains Canceled August : छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले तीन महीनों से ट्रेन रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 66 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना कना पड़ रहा है। सुबह से ही आरक्षण केंद्र पर यात्री परेशान दिख रहे हैं। टिकट कैंसल करने और दूसरे ट्रेन में आरक्षण कराने के लिए आपाधापी मची हुई है।

>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

इन आदतों से कम होता है पुरुषों का स्पर्म काउंट, भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन

Train Canceled: दरअसल, नागपुर के कन्हान स्टेशन पर काम चल रहा है, जिसके चलते 66 ट्रेनों को रद्द की गई है। जिस वजह से प्रदेश के कई हिस्से में चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस वजह से उन यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिन्होंने पहले से ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था। बता दें कि यात्रियों ने महीनों पहले राखी की तैयारियां कर रखी थी, वहीं कुछ यात्रियों ने तीर्थ यात्रा पर जाने की प्लानिंग भी कर रखी थी, लेकिन अचानक ट्रेन कैंसिल हो जाने से प्लान चौपट हो गया है। यहीं वजह है कि यात्रियों के चेहरे में मायूस और आक्रोश का भाव पैदा हो रहा है।

इन ट्रेनों को किया रद्द

01. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक दुर्ग से रवाना होने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी.
02. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक गोंदिया से रवाना होने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी.
03. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक गोंदिया से रवाना होने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी.
04. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
05. दिनांक 09 से 13 अगस्त, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
06. दिनांक 10 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
07. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली 08756 इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू रद्द रहेगी.
08. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली 08751 रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू रद्द रहेगी.
09. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली 08754 इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू रद्द रहेगी.
10. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली 08755 रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू रद्द रहेगी.
11. दिनांक 07 से 13 अगस्त, 2022 तक कोरबा से रवाना होने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12. दिनांक 06 से 13 अगस्त, 2022 को इतवारी से रवाना होने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13. दिनांक 06 से 13 अगस्त, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
14. दिनांक 08 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
15. दिनांक 08, 10 और 13 अगस्त, 2022 को रीवा से रवाना होने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
16. दिनांक 09, 11 और 14 अगस्त, 2022 को इतवारी से रवाना होने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
17. दिनांक 05 से 12 अगस्त, 2022 तक टाटानगर से रवाना होने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
18. दिनांक 07 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
19. दिनांक 08, 10 और 12 अगस्त, 2022 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
20. दिनांक 09, 11 और 13 अगस्त, 2022 को रायपुर से रवाना होने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
21. दिनांक 08 से 13 अगस्त, 2022 तक शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
22. दिनांक 08 से 13 अगस्त, 2022 तक कुर्ला से रवाना होने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
23. दिनांक 08 और 12 अगस्त, 2022 को हटिया से रवाना होने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
24. दिनांक 10 और 14 अगस्त, 2022 को पुणे से रवाना होने वाली 12845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
25. दिनांक 10 अगस्त, 2022 को पूरी से रवाना होने वाली 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
26. दिनांक 13 अगस्त, 2022 को जोधपुर से रवाना होने वाली 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
27. दिनांक 06 और 11 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से रवाना होने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
28. दिनांक 09 और 14 अगस्त, 2022 को बीकानेर से रवाना होने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
29. दिनांक 08 और 09 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से रवाना होने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
30. दिनांक 11 और 13 अगस्त, 2022 को भगत की कोठी से रवाना होने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
31. दिनांक 07 अगस्त, 2022 को तिरुनेलवेली से रवाना होने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
32. दिनांक 09 अगस्त, 2022 को तिरुनेलवेली से रवाना होने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी
33. दिनांक 08 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से रवाना होने वाली 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
34. दिनांक 10 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से रवाना होने वाली 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
35. दिनांक 06 और 13 अगस्त, 2022 को मालदा से रवाना होने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
36. दिनांक 08 और 15 अगस्त, 2022 को सूरत से रवाना होने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
37. दिनांक 08 और 11 अगस्त, 2022 को पूरी से रवाना होने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
38. दिनांक 11 और 16 अगस्त, 2022 को अजमेर से रवाना होने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
39. दिनांक 08 अगस्त, 2022 को नांदेड़ से रवाना होने वाली 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
40. दिनांक 10 अगस्त, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
41. दिनांक 06, 07, 09, 10 और 11 अगस्त, 2022 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली 12807 विशाखापटनम- निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
42. दिनांक 08, 09, 11, 12 और 13 अगस्त, 2022 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली 12808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
43. दिनांक 11 अगस्त, 2022 को हावड़ा से रवाना होने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
44. दिनांक 13 अगस्त, 2022 को साईनगर शिर्डी से रवाना होने वाली 22893 साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
45. दिनांक 11 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से रवाना होने वाली 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
46. दिनांक 12 अगस्त, 2022 को पुणे से रवाना होने वाली 12850 पुणे- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
47. दिनांक 07 अगस्त, 2022 को ओखा से रवाना होने वाली 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
48. दिनांक 09 अगस्त, 2022 को शालीमार से रवाना होने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
49. दिनांक 07 अगस्त, 2022 को कुर्ला से रवाना होने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
50. दिनांक 09 अगस्त, 2022 को पूरी से रवाना होने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
51. दिनांक 09 से 13 अगस्त, 2022 तक कोरबा से रवाना होने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
52. दिनांक 09 से 13 अगस्त, 2022 तक कोरबा से रवाना होने वाली 18238 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
53. दिनांक 12 और 13 अगस्त, 2022 को हटिया से रवाना होने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
54. दिनांक 14 और 15 अगस्त, 2022 को कुर्ला से रवाना होने वाली 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
55. दिनांक 08 और 11 अगस्त, 2022 को कोचुवेलि से रवाना होने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
56. दिनांक 10 और 13 अगस्त, 2022 को कोरबा से रवाना होने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
57. दिनांक 10 अगस्त, 2022 को गांधीधाम से रवाना होने वाली 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
58. दिनांक 13 अगस्त, 2022 को पूरी से रवाना होने वाली 22974 पुरी- गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
59. दिनांक 10 और 11 अगस्त, 2022 को पोरबंदर से रवाना होने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
60. दिनांक 12 और 13 अगस्त, 2022 को शालीमार से रवाना होने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
61. दिनांक 08 और 13 अगस्त, 2022 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
62. दिनांक 08 और 13 अगस्त, 2022 को मुंबई से रवाना होने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी
63. दिनांक 08 और 13 अगस्त, 2022 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
64. दिनांक 08 और 13 अगस्त, 2022 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा- एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
65. दिनांक 08 और 13 अगस्त, 2022 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
66. दिनांक 08 और 13 अगस्त, 2022 को पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
67. दिनांक 06, 08 और 09 अगस्त, 2022 को कुर्ला से रवाना होने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार सुपर डीलक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
68. दिनांक 08, 10 और 11 अगस्त, 2022 को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला सुपर डीलक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers