CG Panchayat Chunav 2025. Image Source- IBC24
रायपुर: CG Panchayat Chunav 2025 छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 का तीसरा और अंतिम चरण आज 23 फरवरी 2025 को संपन्न हो रहा है। इस चरण में राज्य के 50 विकासखंडों में मतदान हो रहा है, जहां 53 लाख 28 हजार 371 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए 11,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी बीच अब सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने है। यहां के दुधोपारा गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। खबर लिखे जाने तक कोई भी मतदाता मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि गांव में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीण नाराज है। इसी कारण सभी ने मतदान नहीं करने का फैसला लिया है। निर्वाचन अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं।
CG Panchayat Chunav 2025 इधर बिलासपुर में कांग्रेस समर्थित जनपद प्रत्याशी पर हमला हो गया। अज्ञात लोगों ने ईट और पत्थर से कार पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि जनपद सदस्य प्रत्याशी सरस्वती भास्कर साहू हमले में बाल- बाल बच गई। मामले में कोटा पुलिस जांच में जुट गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 433, जनपद पंचायत सदस्य के 2 हजार 973, ग्राम पंचायत सरपंच के 11 हजार 671, वार्ड पंच के 1 लाख 60 हजार 161 सहित कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों के लिए मतदान किया गया है। तीनों चरणों में 78 लाख 20 हजार 202 पुरुष मतदाता, 79 लाख 92 हजार 184 महिला मतदाता और 194 अन्य मतदाता सहित कुल 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता हैं।