विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने उत्कल समाज और प्रदेश वासियों को दी नुआखाई की बधाई |Assembly Speaker Charandas Mahant congratulated Utkal Samaj and the people of the state on Nuakhai

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने उत्कल समाज और प्रदेश वासियों को दी नुआखाई की बधाई

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने उत्कल समाज और प्रदेश वासियों को दी नुआखाई की बधाई! Assembly Speaker Charandas Mahant congratulated Utkal Samaj and the people of the state on Nuakhai

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : September 10, 2021/6:10 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने उत्कल समाज एवं प्रदेश वासियों को नुआखाई की दी बधाई शुभकामनाएं।

Read Nore: शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति और कोरोना ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के प्रकरणों की समीक्षा के लिए गठित होगी कमेटी: सीएम बघेल

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने प्रदेशवासियों और विशेष रूप से उत्कल समाज के लोगों को नुआखाई पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुये इस पर्व की विशेषता पर कहा की, पश्चिमी ओडिशा में नए चावल आने की खुशी में इस त्यौहार को मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के ठीक एक दिन बाद नुआखाई पर्व मनाया जाता है। यहां पर “नुआ” का मतलब होता है “नया” और “खाई” का मतलब होता है “खाना”।

Read More: मायावती ने काटी मुख्तार अंसारी की टिकट, तो ओवैसी की पार्टी AIMIM बोली- हम देंगे टिकट

नुआखाई का मतलब यह है कि नए खाने की फसल उग आई हैं और इसी खुशी में हर साल नुआखाई त्यौहार पूरे उल्लास के साथ मे मनाया जाता है। इस दिन चावल का पारंपरिक रूप से केक भी बनाया जाता है जिसे अरसा पीठा के नाम से जाना जाता है। इस दिन माँ समलेश्वरी देवी को नए चावल अर्पित किये जाते है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को मिली जमानत, डीडी नगर थाने में दर्ज था मामला

विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने लोगों से पर्व मनाने के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये जरूरी उपायों का पालन करने की अपील की है।

Read More: PM मोदी और अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक संपन्न, वैक्सीनेशन की स्थिति और तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा