रायपुरः CG Assembly Budget Session 2024 छत्तीसगढ़ की नई सरकार का पहला बजट आज सोमवार से शुरू हो रहा है। आज राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरूआत होगी। आज मंत्री ओपी चौधरी 12ः30 बजे बजट पेश करेंगे। खास बात ये है कि करीब 20 साल बाद आज वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे। इससे पहले रविवार को बीजेपी का बैठक हुई है। जिसमें सत्र को लेकर रणनीति बनी। सत्र का समापन 1 मार्च को होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
CG Assembly Budget Session 2024 विधानसभा अध्यक्ष सिंह ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सत्र की शुरुआत राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन के अभिभाषण से होगी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा सात और आठ फरवरी को प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी नौ फरवरी को वित्त वर्ष 2024.25 का बजट पेश करेंगे।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
4 hours ago