रायपुर : CM Himanta Biswa Sarma CG Visit : प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब चंद महीनों का वक्त बचा है। ऐसे में प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है। एक तरफ जहां भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, तो वहीं कांग्रेस में अब भी मंथन और बैठकों का दौर जारी है। चुनाव को देखते हुए भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकाली है। ये यात्रा दो चरणों में हो रही है। इस यात्रा में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हो चुके हैं।
CM Himanta Biswa Sarma CG Visit : इसी कड़ी में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा आज भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे। सीएम शर्मा आज सुबह 10ः30 बजे हवाई जहाज से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम सरमा हेलीकॉप्टर से सुरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा में आयोजित परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे।
CM Himanta Biswa Sarma CG Visit : सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भटगांव से नवागढ़, जिला बेमेतरा जाएंगे और वहां भी आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम सरमा शाम 5 बजे रायपुर लौटेंगे और भाजपा कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार सुबह रायपुर से गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे।
Triple murder in CG: छत्तीसगढ़ में पत्रकार के परिवार की…
16 seconds ago