Asia's second largest cathedral, Kunkuri, reduced the gusto of Christmas

एशिया के दूसरे सबसे बड़े गिरजाघर कुनकुरी में कम हुई क्रिसमस की रौनक, Omicron Variant ने लगाया ग्रहण

एशिया के दूसरे सबसे बड़े गिरजाघर कुनकुरी में कम हुई क्रिसमस की रौनक! Asia's second largest cathedral, Kunkuri, reduced the gusto of Christmas

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: December 19, 2021 11:46 pm IST

जशपुर: reduced the gusto of Christmas एशिया के दूसरे सबसे बड़े गिरजाघर कुनकुरी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते क्रिसमस पर्व की सारी रौनक कम हो गई है। इस बार क्रिसमस के मौके पर यहां प्रभु यीशु की प्रार्थना और पूजन का कार्यक्रम गिरजाघर के बाहर काफी सीमित रूप से और कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया जा रहा है।

Read More: पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर रोक के बाद गरमाई सियासत, BJP-Congress एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

reduced the gusto of Christmas कुनकुरी के बड़े गिरजाघर के साथ पत्थलगांव, बगीचा क्षेत्र में भी मसीही पूजा स्थलों पर साज सज्जा तो की जा रही है, लेकिन क्रिसमस से पहले त्यौहार पारम्परिक नृत्य और मधुर गीत नहीं किए जा रहे। वहीं क्रिसमस त्यौहार के मौके पर ईसाई मिशनरियों की खामोशी ने व्यापारियों को भी मायूस कर दिया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

 
Flowers