Reported By: Rajkumar Sahu
,जांजगीर-चांपा : ASI Suspended In Janjgir-Champa : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक बार फिर IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। गम्मत आर्केस्टा में फूहड़ गाने पर डांस करते बिर्रा थाना के ASI फुलेश्वर सिंह सिदार का वीडियो वायरल हुआ था। इस खबर को IBC24 ने प्रमुखता से प्रसारित किया था, इसके बाद एसपी विवेक शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है।
ASI Suspended In Janjgir-Champa : आपको बता दें, 30 सितंबर की रात्रि बिर्रा थाना क्षेत्र के सोनादह गांव में गम्मत आर्केस्टा का आयोजन किया गया था। गम्मत ऑकेस्ट्रा में लड़कियों के साथ फूहड़ गाने पर बिर्रा थाना में पदस्थ ASI फुलेश्वर सिंह सिदार का डांस करते वीडियो वायरल हुआ था। सबसे बड़ी बात, वायरल वीडियो में नाचने वाली लड़कियां अश्लील डांस कर रही थी। इसके साथ वर्दीधारी और ऑन ड्यूटी ASI फुलेश्वर सिंह सिदार डांस कर रहे थे। साथ ही, नाचने वाली लड़कियों को पैसे भी दे रहे थे।
ASI Suspended In Janjgir-Champa : इस खबर को IBC24 ने प्रमुखता से प्रसारित किया था, ईसके बाद एसपी विवेक शुक्ला ने मामले में संज्ञान लेते हुए बिर्रा थाना के ASI फुलेश्वर सिंह सिदार को सस्पेंड कर दिया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठ रहा है, क्योंकि पुलिस भीड़ में व्यवस्था सुधारने के लिए तैनात किया जाता है, लेकिन ASI की करतूत के बाद खाखी की छवि धूमिल हो गई है। फिलहाल, IBC24 में खबर प्रसारित होने के बाद एक्शन लिया गया है और ASI फुलेश्वर सिंह सिदार को सस्पेंड कर दिया गया है।
Follow us on your favorite platform: