ASI dead body found in police station's barrack

थाने के बैरक में मिली ASI की लाश, शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान, जांच में जुटी पुलिस

ASI dead body found in police station's barrack चानक ASI की लाश मिलने से चारो तरफ हड़कंप मच गया है। यह लाश सुबह बांगो थाने के बैरक में मिली।

Edited By :  
Modified Date: March 10, 2023 / 02:44 PM IST
,
Published Date: March 10, 2023 10:03 am IST

ASI dead body found in police station’s barrack: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया। जिले के बांगो थाने में पोस्टेड एएसआई नरेंद्र परिहार की अज्ञात हमलावर ने हत्या कर दी। थाने के बगल में स्टाफ के लिए बनी नई बैरक में खून से लथपथ लाश उनके कमरे में मिली है। एएसआई के सर के पीछे हिस्से, गर्दन और हाथ में गहरे जख्म के निशान मिले है।

Read more: खाताधारकों के लिए बड़ा अपडेट, इस बैंक ने 6 लाख यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक होने का किया दावा! 

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक नाइट शिफ्ट के बाद वह अपने रूम में चले गए थे। फिर शुक्रवार सुबह उनकी लाश मिली। सूचना पर तत्काल एसपी उदय किरण समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मुताबिक हत्या समेत कई एंगल से मामले की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि हमलावरों ने पहले कमरे का दरवाजा तोड़ा होगा। उसके बाद अंदर घुसकर उनकी हत्या कर भाग निकले। शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिसकी जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया।

जांच के लिए विशेष टीम को भी तैयार किया गया है। बांगो थाने से 30 कदम की दूरी पर नई बैरक बनी है। नरेंद्र सिंह उसी के एक कमरे में रहते थे। उनका परिवार एनटीपीसी जमनी पाली में निवास कर रहा था। उनकी पोस्टिंग बांगो में होने के कारण वह यहां से आना-जाना करते थे। प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक हत्यारों ने पहले दरवाजे को फरसा नुमा धारदार हथियारों से तोड़ा इसके बाद वे अंदर घुसे और सो रहे नरेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ वार किए। एक वार उनके हाथ पर किया फिर गले पर वार किया।

जांच में जुटी पुलिस टीम

सुबह पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने जब डॉगी को घटनास्थल से छोड़ा तो वह अंबिकापुर रोड पर कुछ दूर पर जाकर रुक गया। पुलिस इस मामले में एएसआई के हाल ही में जांच किए जा रहे मामलों की भी पड़ताल कर रही है। जांच में जुटी टीम का मानना है की हत्या, दुश्मनी या फिर बदला लेने की नीयत से की गई होगी फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। वहीं परिजनों के मुताबिक मृतक नरेंद्र कभी भी शराब का सेवन नहीं करता था न ही उसका किसी से वाद विवाद हुआ करता था।

Read more: हिंदू महासभा के नेता और उसके भाई की मौत, अचानक बेकाबू होकर नहर में जा गिरी बाइक 

फॉरेंसिक टीम को दिया गया शव

ASI dead body found in police station’s barrack: आपको बता दें कि बैरक में मिली लाश की पहचान की गई है। मृतक ASI का नाम नरेंद्र सिंह परिहार है। इसके पार्थिव शरीर को फॉरेंसिक टीम के लिए रवाना किया गया है। वहीं थाने को सील कर दिया गया है। इस खौफनाक हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers