As soon as the notification of the by-election is issued, the round of meetings in the Congress-BJP

उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही कांग्रेस-भाजपा में बैठकों का दौर, बीजेपी ने की प्रत्याशी की घोषणा

As soon as the notification of the by-election is issued, the round of meetings in the Congress-BJP

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: December 1, 2021 4:10 pm IST

भानुप्रतापपुर, छत्तीसगढ़। भानुप्रतापपुर के अंतर्गत नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में रिक्त पार्षद सीट वार्ड क्रमांक 9 में उप चुनाव हेतु अधिसूचना जारी होते ही सरगर्मी तेज हो गई है आज भाजपा द्वारा नगर में निवासरत कार्यकर्ताओं के संग बैठक कर चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गई। भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया के आतिथ्य मंडल अध्यक्ष बुधनू पटेल के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

पढ़ें- एक्ट्रेस नुसरत भरुचा का ‘भूत’ से पड़ा था पाला, 30 सेकेंड में छोड़ दिया था होटल, कपड़ों के साथ हुई ऐसी घटना..

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री बृजेश चौहान निखिल राठौर रत्नेश सिंह अभय पांडे रामस्वरूप चौहान मंडल महामंत्री डीगेश खापर्डे और भारतीय जनता के महिला मोर्चा युवा मोर्चा के साथ वरिष्ठ श्रेष्ठ जेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के नए सदस्यों का सीएम बघेल ने किया स्वागत, सीएम बोले- हमारी सांस्कृतिक विरासत को देश-दुनिया में सामने लाने की जरूरत 

वहीं भानुप्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ने वार्ड वासियों की सुनी समस्याएं, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष सुनील पाढ़ी ने सुबह नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड निवासियों सहित अन्य मुहल्ले के के लोगो से मुलाकात करने पहुचे, पाढ़ी पहले उनका हालचाल जाना।

पढ़ें- खरीदी केंद्रों में पूजा-अर्चना के साथ धान खरीदी शुरु, मुख्यसचिव अमिताभ जैन ने किसानों को माला पहनाकर स्वागत किया

उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। वही कांग्रेस पार्टी द्वारा अब तक प्रत्याशी चयन नही किया गया, इस दौरान पार्षद भगवान सिंह कुंजाम एलरमैन फुरकान अहमद मौजूद रहे।

पढ़ें- …और पांच साल की बच्ची के शरीर में धड़कने लगा 41 वर्षीय किसान का दिल

ज्ञात हो कि भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में 15 वार्ड है जिसमे से 8 में कांग्रेस व 7 वार्डो में भाजपा का कब्जा है, वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद के निधन के बाद दोनों पार्टी के पार्षदों के संख्या बराबर हो गई है जिसके चलते उप चुनाव में दोनों ही पार्टियों ने अपनी जोर अजमाइश शुरू कर दी है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers