Reported By: Rajesh Raj
,रायपुर: CG Hindi News प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधि, चोरी, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि नेताओं को भी अब शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां चाकू की नोक पर लूटपाट की घटना हुई है। जिसको लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो चुकी है।
Read More: दिवाली से पहले बदलेगी इन लोगों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली, हर काम होंगे पूरे
CG Hindi News इस घटना के बाद अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। भूपेश बघेल ने कहा कि सुशासन के शिकार अब भाजपा पदाधिकारी भी हो रहे हैं। अब उनके इस बयान को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ‘5 सालों में कानून व्यवस्था की दुर्दशा कर दी, यह सब भूपेश बघेल की सरकार में ही हुआ। भूपेश बघेल को ऐसे आरोप लगाने के अधिकार बिल्कुल नहीं, सरकार घटनाओं पर ठोस और मजबूत कार्यवाही कर रही।
कांग्रेस ने राज्योत्सव समारोह को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि 10 महीने में क्या किया? क्या चाकू तलवार दिखाएंगे। इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ‘2 साल का बकाया बोनस आपने वादा कर नही दिया, हमने 12 दिनों में पुराना बोनस दे दिया। आपने तरसा तरसा कर कटौती कर धान का पैसा दिया, हमने एकमुस्त 3100 रुपए पर खरीदा, और पैसा दिया। किसानों के एक रुपए की भी कटौती नहीं की। 70 लाख माता बहनों को महतारी वंदन का लाभ दिया। गांव शहर में रुके विकास दोबारा शुरू हुए, ये सब विकास कांग्रेस को नहीं दिख रहे। आंखो पर इटालियन चश्मा पड़ा हो तो हम कुछ नहीं कर सकते।