Arrested 3 Accused of Chit Fund in Chhattisgarh

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी, रायपुर और औरंगाबाद से तीन आरोपी गिरफ्तार

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी, रायपुर और औरंगाबाद से तीन आरोपी गिरफ्तार! Arrested 3 Accused of Chit Fund in Chhattisgarh

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: December 16, 2021 11:04 pm IST

रायपुर: Arrested 3 Accused of Chit Fund सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बिलासपुर पुलिस ने GN गोल्ड चिटफंड कंपनी के 2 आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया है। 2 हफ्ते में लगातार तीसरी बार चिटफंड कंपनी के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। प्रदेश के अलग- अलग जिलों में कंपनी के खिलाफ 17 केस दर्ज हैं, जिसमें करोड़ों की ठगी की गई है।

Read More: रमन सिंह पहले बताएं क्या उन्होंने सब आदिवासियों को गाय दिया? सीएम भूपेश बघेल ने वादाखिलाफी वाले बयान पर लिया आड़े हाथों

Arrested 3 Accused of Chit Fund आरोपियों से 18 तोला सोने के जेवरात और 1 लाख रुपए नकद बरामद किया गया है। गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम शैलेंद्र बन गोस्वामीन और मंजुला गोस्वामी हैं। वहीं बालोद में भी एम-वे कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर को महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया है। इस कंपनी पर 150 निवेशकों से 25 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी का आरोप है। कंपनी के 4 डायरेक्टर को बालोद पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही निवेशकों की राशि भी लौटाने की कार्रवाई जारी है।

Read More: मिशन घर वापसी…संकल्प Vs सियासत! कितना रंग लाएगा संघ प्रमुख का ये आह्वान?

 
Flowers