छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद हथियार और अन्य सामान बरामद |

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद हथियार और अन्य सामान बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद हथियार और अन्य सामान बरामद

:   Modified Date:  June 18, 2024 / 08:53 PM IST, Published Date : June 18, 2024/8:53 pm IST

सुकमा, 18 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने हथियार और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में करकनगुड़ा गांव के जंगल में मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने हथियार और अन्य सामान बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार को डीआरजी, बस्तर फाईटर सुकमा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को चिंतलनार थाना क्षेत्र के करकनगुड़ा, मोरपल्ली, ताड़मेटला, गोलागुड़ा और कोत्त्तागुड़ा गांवों के जंगल की ओर रवाना किया गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे जब सुरक्षाबल के जवान करनगुड़ा गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने उनपर घात लगाकर हमला शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि नक्सली हमले के बाद जब सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की तब लगभग 25 मिनट बाद नक्सली वहां भाग गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक भरमार बंदूक, दो घड़ी, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

भाषा सं संजीव राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)