रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बता दें की प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने हैं, जिसमें पहले चरण का मतदान 7 नवबंर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने हैं। वहीं, 3 दिसंबर को परिणाम आने हैं। इसी बीच चुनाव से पहले कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है।
उत्तर विधानसभा में कांग्रेस से कुलदीप जुनेजा को टिकट मिलने से नाराज अर्जुन वासवानी ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि अर्जुन वासवानी ने सिंधी अकादमी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस्तीफा पत्र भेजाकर कहा है कि कांग्रेस ने सिंधी समाज की उपेक्षा की है।
दरअसल, अर्जुन वासवानी रायपुर उत्तर से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। मगर पार्टी ने मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा को फिर प्रत्याशी बना दिया। इस बार रायपुर उत्तर से सिंधी समाज से प्रत्याशी तय करने के लिए कांग्रेस नेताओं पर दबाव था। पार्षद अजीत कुकरेजा का नाम भी पैनल में था। लेकिन, प्रदेश से सिंधी समाज से एक भी प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर सिंधी नेताओं में काफी नाराजगी है।