young man died In Chakubaji In Dhamtari

Chakubaji In Dhamtari: धमतरी में फिर हुई चाकूबाजी, मौके पर हुई युवक की मौत

Chakubaji In Dhamtari: धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसपारा में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाक़ू से हमला कर दिया।

Edited By :  
Modified Date: February 1, 2025 / 09:35 AM IST
,
Published Date: February 1, 2025 9:35 am IST

धमतरी: Chakubaji In Dhamtari: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। अपराधी लगातार चाकूबाजी, लूट, मारपीट और हत्या जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार बरती जा रही कड़ाई के बाद भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बदमाश ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: Robbery From Gwalior Businessman : शहर में पोहा कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूटर लूटा, डिक्की में थे 1.65 लाख रुपए 

मौके पर हुई युवक की मौत

Chakubaji In Dhamtari:  मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसपारा में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, आरोपी ने आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर ली है।

 
Flowers