Chakubaji In Dhamtari। Image Credit: IBC24 File Image
धमतरी: Chakubaji In Dhamtari: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। अपराधी लगातार चाकूबाजी, लूट, मारपीट और हत्या जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार बरती जा रही कड़ाई के बाद भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बदमाश ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है।
Chakubaji In Dhamtari: मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसपारा में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, आरोपी ने आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर ली है।