गरियाबंद। Supebeda : गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। किडनी रोगियों के गांव के रूप में चिन्हाकित गरियाबन्द के सुपेबेडा में बीती रात एक और मरीज की मौत हो गई। इस तरह अब तक कुल 78 व्यक्तियों की मौत किडनी बीमारी से हो चुकी है शिक्षक तुकाराम क्षेत्रपाल विगत 5 वर्षों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। 15 दिन पहले उन्हें एम्स रायपुर में भर्ती किया गया था। बीती रात को उसने दम तोड़ दिया।
Read more : Weather update: भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, प्रदेश में इस तारीख से झमाझम होगी बारिश
इस शिक्षक के परिवार में माता-पिता समेत अन्य 10 सदस्यों की किडनी रोग से पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार का एक और सदस्य अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बीते 7 जून को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव जब सुपेबेडा पहूचे थे, तो परिवार के अन्य सदस्यों ने हालात से अवगत कराते हुए आर्थिक मदद की मांग की थी। यहां के लोग साफ पानी की मांग कर रहे हैं।
Read more : Birthday date से लोगों के बारे में जानें वो सब कुछ, जो किसी को नहीं रहता मालूम