जांजगीर: विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में शुरू हुई अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा चुनाव के आते-आते ये और खुलकर सामने आने लगी है। कई नेताओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया। इसी बीच अब जांजगीर चांपा से एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव राघवेंद्र पांडेय ने अब पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र प्रदेश संगठन को सौंप दिया है।
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश सचिव राघवेंद्र पांडेय ने कुछ दिन पहले पार्टी के नेता द्वारा गोली मारने की धमकी देने की बात कही थी। उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि गोली मारकर मेरी हत्या की जा सकती है। मुझे धमकी मिली है, यदि मेरी हत्या हो जाए तो आप लोग मेरे अंतिम संस्कार में जरूर आना। आखिरी बार आपसे मुलाकात हो जाएगी।
CG Liquor scam: कवासी लखमा पर ED ने कसा शिकंजा!…
8 hours ago