स्कूल छुट्टियों को लेकर ऐलान, 15 अप्रैल के बाद बच्चे करेंगे फैसला, चाहें तो जाएं चाहें तो नहीं.... |

स्कूल छुट्टियों को लेकर ऐलान, 15 अप्रैल के बाद बच्चे करेंगे फैसला, चाहें तो जाएं चाहें तो नहीं….

प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों की उपस्थिति 15 अप्रैल के बाद अनिवार्य नहीं होगी, पालक चाहें तो अपने बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं, स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। Announcement regarding school holidays, children will decide after April 15, if they want to go or not

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: April 9, 2022 3:46 pm IST

रायपुर, 09 अप्रैल 2022। Announcement regarding school holidays: छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा विभाग ने 31 मार्च से 30 अप्रैल तक सत्र बढ़ा दिया था, आगामी शैक्षणिक सत्र 01 मई से 15 दिन के अतिरिक्त शैक्षणिक कार्य के लिए प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों की उपस्थिति 15 अप्रैल के बाद अनिवार्य नहीं होगी, पालक चाहें तो अपने बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं, स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

ये भी पढ़ें: CM Bhupesh Baghel का बयान | Raman के बाद Shivraj भी मुझे सपने में देख रहे हैं

Announcement regarding school holidays:  स्कूल संचालन और बच्चों तथा शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में पहले से ही यह नीति है कि कक्षा पहली से 8वीं तक के बच्चों को परीक्षा के आधार पर पिछली कक्षा में नहीं रोका जाता है।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर हैंडल हैक, मामला दर्ज

कक्षा पहली से 8वीं तक के समस्त बच्चों को सामान्य रूप से वर्तमान शिक्षा सत्र में अगले कक्षा में प्रवेश दिया जाता है। प्रदेश के सभी विद्यालयों में बच्चों की अकादमिक उपलब्धियों का मूल्यांकन किया जाता है। इसके आधार सभी बच्चों को आवश्यक शिक्षण देने की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष भी राज्य में कक्षा पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिए यह नीति लागू रहेगी।

 

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers