Announcement of holiday in schools for 5 days in Raipur

रायपुर में 5 दिन स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, ऑनलाइन क्लासेस रहेंगी जारी, जानें वजह

आदेश के अनुसार शुक्रवार यानी आज से अगले पांच दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे। यानी शुक्रवार से मंगलवार तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: December 24, 2021 8:00 am IST

रायपुर। जिले में 5 दिन की शीतकालीन छुट्टी का आदेश जारी हुआ है। शिक्षा संचालनालय के आदेश के अनुसार शुक्रवार यानी आज से अगले पांच दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे। यानी शुक्रवार से मंगलवार तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

अगले दिन बुधवार से यानी 29 दिसंबर से स्कूल अपने समय पर खुलेंगे। बता दें कि शिक्षा संचालनालय ने पहले से ही शीतकालीन छुट्टी की घोषणा कर दी थी। वहीं अब इसे लेकर आदेश जारी हुआ है। ​5 दिन यानी 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी रहेगी।

यह भी पढ़ें:  कोरोना को लेकर सीएम शिवराज ने ली समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए कई अहम निर्देश

आदेश के मुताबिक रायुपर जिले के सभी शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूलों के अलावा प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगा। साथ ही डीएलएड, बीएड, एमएड कॉलेजों के लिए भी आदेश मान्य होगा।

यह भी पढ़ें: युवक को स्टंट करना पड़ा महंगा, उछल कर 360° डिग्री घूम गई बाइक, पीछे बैठी लड़की का हुआ ये हाल, देखें वीडियो

 
Flowers