रायपुरः हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का पेंच एक विधायक के समर्थन पर फंस गया है। नाराज विधायक कुलदीप विश्नोई की स्थिति राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद क्लीयर होगी। इस तरह से चुनाव के 2 दिन पहले भी कांग्रेस में संशय की स्थिति बनी हुई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
इधर चर्चा है कि चुनाव के लिए हरियाणा विधायकों के साथ CM भूपेश बघेल भी हरियाणा जा सकते हैं। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि हरियाणा राज्यसभा चुनाव का सारा पेच खुल चुका है। हरियाणा की सीट कांग्रेस पार्टी जीतेगी। जीत के लिए 31 वोट की आवश्यकता है। लेकिन 34 का आंकड़ा पार करने की संभावना है।
Read more : ‘MSP’ पर केंद्र का दांव.. किस पार ’23’ की नाव? मोदी सरकार के फैसले का छत्तीसगढ़ में कितना असर?
ऐसी चर्चा है कि गुरुवार शाम या वोटिंग के दिन 10 जून को सुबह हरियाणा के कांग्रेस विधायक लौटेंगे। क्रॉस वोटिंग डर से हरियाणा के विधायकों को 2 जून को रायपुर लाया गया था। ये सभी नया रायपुर के गोल्फ कोर्स रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। जहां उन्हें किसी से मिलने की इजाजत नहीं है।