Anger among traders against Kranti Sena, warned to hit the road, Amit

क्रांति सेना के खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश, दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, अमित बघेल ने जैन मुनियों को लेकर कही ये बात…

Anger among traders against Kranti Sena, warned to hit the road, Amit Baghel said this about Jain monks : जैन मुनियों पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ व्यापारी वर्ग सड़क में उतर गए हैं। सकल जैन समाज और शहर के व्यापारिक संगठनों के व्यापारी शनिवार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: May 28, 2022 5:02 pm IST

रायपुर । जैन मुनियों पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ व्यापारी वर्ग सड़क में उतर गए हैं। सकल जैन समाज और शहर के व्यापारिक संगठनों के व्यापारी शनिवार को इसी वजह से पैदल मार्च पर निकले है। जैन दादा बाड़ी में सभा करने के बाद सभी राजभवन के लिए निकलें।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

 

सकल जैन समाज के गजराज पगारिया ने पैदल मार्च निकालने की अनुमति रायपुर के जिला प्रशासन से मांगी थी। इन्हें अनुमति मिल गई है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लेकर सकल जैन समाज के लोग और कारोबारी रैली निकालेंगे। इन सभी की मांग है कि जैन मुनियों के खिलाफ विवादित बयान देने वाले छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

यह पूरा मामला बीते 25 मई का है, जब बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में छतीसगढ़िया क्रांति सेना का एक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल जैन समुदाय के लोगों को बाहरी बताया और जैन मुनियों पर मंच से टिप्पणी की। जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जैन समाज शनिवार को धरने पर बैठ गए।

 
Flowers