आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने खोला मोर्चा, 4 साल पुरानी बात याद दिलाकर सरकार से की वादा पूरा करने की मांग |Anganwadi workers and helpers opened front

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने खोला मोर्चा, 4 साल पुरानी बात याद दिलाकर सरकार से की वादा पूरा करने की मांग

4 साल पुरानी बात याद दिलाकर सरकार से की वादा पूरा करने की मांग! Anganwadi workers and helpers opened front

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: September 9, 2021 11:18 pm IST

रायपुर: 4 सूत्रीय लंबित मागों को लेकर प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया। इसमें नियमितीकरण, मानदेय बढ़ाने, सेवा समाप्ति के बाद एकमुश्त पैसा देने की मांग शामिल है। इस मौके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने भजन-कीर्तन भी किया। पूजा पाठ और नारेबाजी के साथ उन्हेंने सरकार को अपना वादा याद दिलाया।

Read More: 15 सितंबर से खुलेंगे यूनिवर्सिटी और कॉलेज, शिक्षक और छात्रों को जमा करना होगा वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र

आंगनबाड़ी कर्मियों का कहना था कि साल 2018 में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी ने उनको नियमित करने, मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को सही बताया था। बीते विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने उनकी मांगों को घोषणा पत्र में भी सही ठहराया। लेकिन ढ़ाई साल बीत जाने के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं हैं। आंगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं ने कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं पूरी हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगी।

Read More: सीएम भूपेश बघेल कल राजनांदगांव जिले को देंगे करोड़ों की सौगात, डोंगरगढ़ में स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन का भूमिपूजन

 
Flowers