रायगढ़: जिले में लोन लिए बिना ही किसानों के खाते से खाद के नाम पर लोन की राशि काट ली गई। 50 किसानों के खाते से लोन ने नाम पर राशि काट ली गई। सारंगढ़ ब्लॉक के गाताडीह सोसाइटी के करीब 100 से अधिक किसानों ने इस संबंध में लिखित शिकायत की है।
Read more : छत्तीसगढ़ का बजट, राहत.. रियायत और सौगात, कई मायनों में खास है भूपेश सरकार का चौथा बजट
किसानों का कहना है कि उन्होंने खाद के नाम पर एक पैकेट तक नहीं खरीदा, लेकिन खाते में 70 से 80 बोरी खाद की इंट्री दिखाते हुए राशि काट ली गई है। किसानों ने काटी गई राशि की वापसी की मांग की है।
Read more : छत्तीसगढ़ के कारोबारियों के 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी, अब तक 9 करोड़ रुपए कैश जब्त
वहीं भाजपा मामले में समिति प्रबंधकों की मिलीभगत का आरोप लगाते मामले की जांच की मांग की है। चर्चा है कि किसानों को खाद और बीज पर सब्सिडी मिलता है। समितियों ने इसी का फायदा उठाते हुए कई किसानों के नाम पर खाद की फर्जी इंट्री दिखा दी।
Raipur में एक महिला ने थाने में दो माह की…
13 hours ago