Amit Shah in Bemetra: बेमेतरा। देश में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है। आज यानी की 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है। इस चरण में राहुल गांधी और हेमा मालिनी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा पर भी वोटिंग जारी है। इसी बीच आज देश के गृह मंत्री अमित शाह बेमेतरा पहुंचे और चुनावी जनसभा को संबोधित किए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति में भुनेश्वर साहू की जान गई। छत्तीसगढ़ को राज्य बनाने का विरोध कांग्रेसियों ने की। कांग्रेस सरकार नक्सलियों का पालन पोषण की। देश में नक्सल खत्म किए लेकिन भूपेश के कारण यहां नहीं हुआ। अब BJP सरकार 4 महीने में 90 नक्सलियों को मारा है। छत्तीसगढ़ से हम 2 साल में नक्सल खत्म कर देंगे।
Amit Shah in Bemetra: वहीं नक्सलवाद को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी। कांग्रेस ने सत्ता के लिए नक्सलवाद को पालन-पोषण करने का काम किया। हम छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को दो साल में जड़ से खत्म कर देंगे। मोदी ने कई ऐसे काम किए जो एक-एक हजार साल तक न कर पाए। देश में नक्सल खत्म किए, लेकिन भूपेश के कारण यहां नहीं हुआ। अब BJP सरकार 4 महीने में 90 नक्सलियों को मारा है।
बेमेतरा में गृहमंत्री अमित शाह LIVE @AmitShah | @BJP4India | @BJP4CGState | #LokSabhaElections2024 | #Chhattisgarh | #ElectionWithIBC24 | #SarkarOnIBC24 | #लोकसभाचुनाव2024
https://t.co/HiA8j572iM— IBC24 News (@IBC24News) April 26, 2024
CG News : रोकी गई 6 छात्रावास अधीक्षकों की वेतन…
10 hours ago