नई दिल्ली: CG Gariaband Naxal News छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि 31 मार्च 2026 तक माओवाद को पूरे दंडकारण से ही नहीं पूरे देश से खत्म कर दिया जाएगा। साल 2024 में जब बीजेपी की सरकार बनी तो सुरक्षाबलों के जवान पूरी तरह आक्रमक नजर आए और साल 2024 में 24 सालों से सबसे बड़ी सफलता मिली है। हालांकि साल 2025 की शुरुआत में जवानों के लिए काफी दुखदायी थी। लेकिन कुछ दिन बाद जवानों ने दूसरी बार बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने गरियाबंद में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। ये साल 2025 की दूसरी बड़ी सफलता है। जवानों की इस बहादुरी से देश के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और सुरक्षाबलों को बधाई दी है।
CG Gariaband Naxal News मंत्री अमित शाह ने अपने पोस्ट पर कहा कि ‘नक्सलवाद को एक और करारा झटका। नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है।’
Another mighty blow to Naxalism. Our security forces achieved major success towards building a Naxal-free Bharat. The CRPF, SoG Odisha, and Chhattisgarh Police neutralised 14 Naxalites in a joint operation along the Odisha-Chhattisgarh border. With our resolve for a Naxal-free…
— Amit Shah (@AmitShah) January 21, 2025
वहीं मंत्री शाह के इस पोस्ट के बाद मंत्री शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि’ हम सभी छत्तीसगढ़ वासी मंत्री अमित शाह के अभारी है। दृढ़ इच्छाशक्ति से मार्च 2026 तक बस्तर में शांति आएगी।’
We all from Chhattisgarh thankful to shri Amit Shah ji.
Strong will will bring peace in Bastar by march 2026. https://t.co/KwIDhfuIyK
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) January 21, 2025
नक्सल ऑपरेशन पर केंद्रीय गृह मंत्री का X पोस्ट || आगे देखिए दूसरी बड़ी खबर@AmitShah | #AmitShah | #Gariaband | #Naxalites | #Chhattisgarh
— IBC24 News (@IBC24News) January 21, 2025
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को गरियाबंद के जंगलों में नक्सलियों के बड़े मूवमेंट की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब 700 जवानों की टीम जंगल की ओर रवाना किया गया। जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों को नक्सलियों के ठिकाने की जानकारी मिली और घेराबंदी करके 14 नक्सलियों को मार गिराया। कहा जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों के शव के पास से भारी संख्या में गोला, बारूद और हथियार भी बरामद किए गए हैं। हालांकि मारे गए नक्सलियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस की मानें तो कई हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। फिलहाल पुलिस की सर्चिंग अभी भी जारी है।
तारीखः 2 जनवरी 2025
जगहः बीजापुर
घटनाः 5 नक्सली ढेर
तारीखः 5 जनवरी 2025
जगहः अबूझमाड़, नारायणपुर
घटनाः 5 नक्सली ढेर
तारीखः 3 जनवरी 2025
जगहः कांडेसर, गरियाबंद
घटनाः 3 नक्सली ढेर
तारीखः 16 जनवरी 2025
जगहः बीजापुर-सुकमा बॉर्डर
घटनाः 20 नक्सली ढेर
तारीखः 21 जनवरी 2025
जगहः गरियाबंद
घटनाः 14 नक्सली ढेर
12 दिसंबर 2024- अबूझमाड़, नारायणपुर, 7 नक्सली ढेर
22 नवंबर 2024- भेज्जी, कोंटा, 10 नक्सली ढेर
4 अक्टूबर 2024- थुलथुली, दंतेवाड़ा, 38 नक्सली ढेर
3 सितंबर 2024- पुरंगेल, दंतेवाड़ा, 9 नक्सली ढेर
15 जून 2024- अबूझमाड़, नारायणपुर, 8 नक्सली ढेर
23-24 मई 2024- अबूझमाड़, 8 नक्सली ढेर
10 मई 2024- पीडिया, बीजापुर, 12 नक्सली ढेर
30 अप्रैल 2024- टेकमेटा, नारायणपुर, 10 नक्सली ढेर
16 अप्रैल 2024- छोटे बेठिया, कांकेर, 29 नक्सली ढेर
2 अप्रैल 2024- नेड्रा, बीजापुर, 13 नक्सली ढेर
Follow us on your favorite platform: