BSP के मकान में रहता है एनकाउंटर में मारे गए अमित जोस का जीजा, क्वार्टर खाली करने का नोटिस चस्पा |

BSP के मकान में रहता है एनकाउंटर में मारे गए अमित जोस का जीजा, क्वार्टर खाली करने का नोटिस चस्पा

bhilai crime news: एनकाउंटर में मारे गए अमित जोस के जीजा लक्की जार्ज भी गुंडा बदमाश है, इसके घर से ही पुलिस को लोडेड पिस्टल मिली थी।

Edited By :   Modified Date:  November 12, 2024 / 10:22 PM IST, Published Date : November 12, 2024/10:22 pm IST

भिलाई: bhilai crime news बीएसपी इंफ्रोचमेंट डिपार्टमेंट की टीम आज फिर एनकाउंटर में मारे गए अमित जोस के जीजा लक्की जार्ज और बहन प्रिया के कब्जे वाले बीएसपी के क्वार्टर को खाली कराने पहुंची थी। लेकिन वे बिना क्वार्टर खाली कराए ​सिर्फ नोटिस चस्पा कर वापस लौट गई। एनकाउंटर में मारे गए अमित जोस के जीजा लक्की जार्ज भी गुंडा बदमाश है, इसके घर से ही पुलिस को लोडेड पिस्टल मिली थी।

read more:  अश्विन की तुलना में लियोन अधिक संपूर्ण गेंदबाज हैं, शमी की कमी खलेगी: पॉल एडम्स

एनकाउंटर में मारे गए अमित जोस के जीजा लक्की जार्ज और बहन प्रिया के कब्जे वाले बीएसपी के क्वार्टर को खाली कराने बीएसपी इंफ्रोचमेंट डिपार्टमेंट की टीम फिर आज सेक्टर 5 के सड़क 13 पर पहुंची। यह वही क्वार्टर है जिसे 29 जून को बीएसपी की टीम ने पुलिस की मदद से पहले खाली कराया था औऱ सील कर दिया था, लेकिन अमित जोस की बहन प्रिया जार्ज ने इसमे दोबारा कब्जा कर लिया।

read more:  संरा जलवायु प्रमुख का आर्थिक गिरावट, मुद्रास्फीति से मुकाबले को तत्काल जलवायु कार्रवाई का आह्वान

इधर अमित जोस के एनकाउंटर के बाद आज बीएसपी की टीम यहां पहुंची, लेकिन बिना क्वार्टर खाली कराए बगैर बैरंग लौट गई। अधिकारियों ने केवल नोटिस चस्पा किया और तत्काल क्वार्टर खाली करने के आदेश दिए हैं और क्वार्टर खाली नहीं करने की स्थिति में एफआईआर कराने की बात भी नोटिस में लिखी है।

बता दें कि अमित जोस का जीजा लक्की जार्ज भी गुंडा बदमाश है। सेक्टर 7 में हुए गोली कांड के बाद पुलिस और बीएसपी की टीम ने 29 जून को पहले अमित जोस के द्वारा किए गए सेक्टर 6 के अवैध कब्जे को हटाया था औऱ् उसके बाद शाम को सेक्टर 5 स्थित उसके जीजा के द्वारा बीएसपी क्वार्टर में किए गए अवैध कब्जे को खाली कराया था। इस दौरान भिलाई नगर पुलिस ने लक्की जार्ज के घर से लोडेड पिस्टल, 2 मैग्जीन 2 चाकू भी जब्त किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp