Amin Memon became the state president of State Congress Committee Chhattisgarh Minorities Department

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बने अमीन मेमन, AICC ने जारी किया आदेश

Amin Memon : अमीन मेमन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: May 25, 2022 2:10 pm IST

Amin Memon : रायपुर । अमीन मेमन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी ये नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने की है। यह नियुक्ति ईमरान प्रतापगढ़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रस्ताव पर की गई है।

यह भी पढ़ें:  Prashanth Neel Next Project : सालार के सेट से लीक हुई बाहुबली प्रभास की फोटो, इंटरनेट पर मची सनसनी..

उनकी नियुक्ति पी एल पुनिया प्रभारी छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी, भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ , मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी , चन्दन यादव स्प्तगिरी उल्का प्रभारी सचिव छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी, महेंद्र सिंह वोहरा राष्ट्रिय कोड़ीनेटर एवं प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग छत्तीसगढ़ की अनुशंसा पर की गई है।

यह भी पढ़ें: हिमालयन ट्रैकिंग से लौटे NH Goel World School के छात्र, रायपुर एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

अल्पसख्यक विभाग को मिलेगी मजबूती

बता दें कि अमीन मेमन पूर्व में प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी के पद पर कार्य कर रहे थे। इस नियुक्ति से छत्तीसगढ़ अल्पसख्यक विभाग को निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी और विभाग के कार्यो एवं संगठनात्मक रूप से गति आएगी। अमीन मेमन को संगठन का लम्बा अनुभव है। मेमन अपनी राजनीती छात्र संगठन NSUI से की है। वे यूथ कांग्रेस में लम्बे समय से विभिन पदों पर रह चुके हैं। संगठन में कई बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।