DGP Ashok Juneja reviewed anti-Naxalite operations

DGP Ashok Juneja Meeting : बढ़ती नक्सली घटनाओं के बीच डीजीपी अशोक जुनेजा ली अधिकारीयों की बैठक, की एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा

DGP Ashok Juneja Meeting : बस्तर में बढ़ती नक्सली घटनाओं को देखते हुए नए सिरे से पुलिस ने एक्शन प्लान बनाना शुरू कर दिया है।

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2023 / 06:31 PM IST
,
Published Date: December 24, 2023 6:31 pm IST

नरेश मिश्रा की रिपोर्ट….

जगदलपुर : DGP Ashok Juneja Meeting : बस्तर में बढ़ती नक्सली घटनाओं को देखते हुए नए सिरे से पुलिस ने एक्शन प्लान बनाना शुरू कर दिया है। डीजीपी अशोक जुनेजा रविवार को जगदलपुर पहुंचे। उन्होंने पुलिस कोऑर्डिनेशन केंद्र में बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले सात जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी अशोक जुनेजा ने वर्तमान में जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा भी की है।

यह भी पढ़ें : ‘पायलट कब डुबो देगा..कब उड़ा देगा कोई भरोसा नहीं’, कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान

नए सिरे से लॉन्च किया जा सकता है एंटी नक्सल ऑपरेशन

DGP Ashok Juneja Meeting :  इसके साथ ही डीजीपी जुनेजा ने हाल के दिनों में घटित नक्सल घटनाओं की जिले के अनुसार जानकारी भी पुलिस अधीक्षकों से ली। इस बैठक में बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर सहित अन्य जिलों के एसपी और आईजी सुंदरराज भी मौजूद रहे। डीजीपी जुनेजा के साथ ही एडीजी विवेकानंद सिंहा भी बैठक में हिस्सा लेने जगदलपुर पंहुचे थे। बताया जा रहा है कि बढ़ती नक्सल घटनाओं के मद्देनजर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ नए सिरे से एंटी नक्सल ऑपरेशन लॉन्च कर सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers