Two killed in elephant attack

CG : हाथियों ने 2 को कुचलकर उतारा मौत के घाट, वन्य कर्मियों के साथ क्षेत्रीय विधायक पहुंचे घटनास्थल पर

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2023 / 07:43 PM IST
,
Published Date: February 28, 2023 7:43 pm IST

Two killed in elephant attack: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में हाथियों का खूनी उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। वन्य अमला हाथियों के मतवालेपन को काबू करने का भरसक प्रयास कर रहा हैं बावजूद हाथियों का दल हर दिन जनधन की हानि कर रहा हैं। ताजा मामला सरगुजा जिले के अम्बिकापुर का हैं जहां हाथियों ने दो ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया हैं।

सिसोदिया और जैन के इस्तीफे के बाद सुलगी सियासत, BJP ने बताई अपनी बड़ी जीत, शुरू हुए हमले

Two killed in elephant attack: जानकारी के मुताबिक़ अम्बिकापुर के ग्रामीण क्षेत्रो में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए दो लोगो को पैरो तले रौंद दिया हैं। इस घटना में दोनों की ही मौत हो गई। पहली घटना केपी अजिरमा क्षेत्र का हैं जबकि दूसरी घटना केरता में सामने आई हैं। दोनों ही जगहों पर हुए हाथियों के हमले से दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस रेपिस्ट क्रिकेटर पर से कोर्ट ने हटाया यात्रा प्रतिबंध, 17 साल की नाबालिग को बनाया था शिकार

Two killed in elephant attack: वही इस घटना की सूचना पाकर वन्य अमले के साथ क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रीतमराम भी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से भेंट की। विधायक ने वन विभाग को हाथियों को काबू करने और क्षेत्र में व्यापक तौर पर जनजागरूकता के प्रसार के सख्त निर्देश दिए हैं। एक ही दिन में दो-दो मौतों से वन विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers