डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार अम्बिकापुर पहुंचे टीएस सिंहदेव, बोले- सीएम के पद को लेकर कह दी बड़ी बात |

डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार अम्बिकापुर पहुंचे टीएस सिंहदेव, बोले- सीएम के पद को लेकर कह दी बड़ी बात

Edited By :   Modified Date:  June 29, 2023 / 11:41 PM IST, Published Date : June 29, 2023/11:41 pm IST

Deputy CM TS singdeo welcome : अंबिकापुर। डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार अम्बिकापुर विधायक सरगुज़ा पहुचे,,, अब तक सरगुज़ा कि जनता सरगुज़ा महराज, विधायक और मंन्त्री के रूप में टीएस सिंह देव का स्वागत करती थी मगर पहली बार सरगुज़ा की जनता ने टीएस सिंह देव का डिप्टी सीएम के रूप में स्वागत किया।

read more:  Dhanwantari Award 2023 : IBC24 धनवंतरी सम्मान का आयोजन शुक्रवार को, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के हाथों सम्मानित होंगे दो दर्जन अस्पताल और डॉक्टर 

सूरजपुर जिले के तारा से शुरू हुआ स्वागत उदयपुर, लखनपुर, होते हुए अम्बिकापुर तक चला,,, इस दौरान टीएस सिंह देव जिंदाबाद के नारे तो लगे ही साथ ही साथ छग डोल रहा है बाबा बाबा बोल रहा का नारा एक बार फिर गुंजा,,,तारा में विधायक खेल साय सिंह ने टीएस सिंह देव को मिठाई खिलाई जिसके बाद तीस सिंह देव ने विधायक को गले लगा लिया।

read more: 4 जुलाई से इन 5 राशि वालों की लगने वाली है लॉटरी.. सावन में पानी की जगह बरसेंगे नोट!

TSSinghdeo Deputy CM Chhattisgarh आईबीसी 24 से खास बातचीत के दौरान टीएस सिंह देव ने कहा कि जय वीरू का जुमला पुराना हो गया है और अब काका बाबा का नया नारा शुरू हुआ है,,, यही नहीं टीएस सिंह देव ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका वो निर्वहन करेंगे,,, यही नहीं आने वाले समय मे सीएम के पद को लेकर टीएस सिंह देव ने कहा कि इस पर पहला अधिकार कप्तान का होता है।