TS Singhdeo apologized to rahul and kharge: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आज सार्वजनिक मंच से राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मांफी मांगते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी हमे विधानसभा में दी गई उसका निर्वहन हम नहीं कर सके, लेकिन हम लोकसभा चुनाव में पुरजोर मेहनत कर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सत्तासीन रही कांग्रेस पार्टी बीते साल नवंबर 2023 में हुए चुनाव में बुरी तरह से हार गई थी। कांग्रेस को मात्र 35 सीटें मिली थी। वहीं भाजपा ने 54 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब रही है। उसके बाद से ही कांग्रेस अपनी ही पार्टी की कलह में उलझी रही है, महीनों तक कांग्रेसी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप मढ़ते रहे थे।
read more: प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा की
TS Singhdeo apologized to rahul and kharge: बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अम्बिकापुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिककार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने बड़ी घोषणा की है। राहुल गांधी ने कहा कि india गठबंधन की सरकार बनने के बाद सरकार जातिगत आर्थिक जनगणना कराएगी। साथ ही किसानों के लिए एमएसपी लागू करेगी। इसे लोकसभा के पूर्व कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक के रूप में भी देखा जा रहा है। राहुल की इस सभा मे सचिन पायलट, वेणु गोपाल राव, जय राम रमेश, दीपक बैज, भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, चरण दास महंत, समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए।
दरअसल, राहुल गांधी 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर मणिपुर से लेकर महाराष्ट्र तक न्याय यात्रा चला रहे है जहां शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिककार्जुन खड़गे भी पहुंचे। यहां पहुंचकर खरगे ने कहा कि देश की मोदी सरकार सिर्फ झूठ बोलने का काम कर रही है। यही नहीं खरगे ने कहा कि देश को बचाने के लिए न्याय यात्रा बेहद जरूरी है।
read more: स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कही ये बातें…देखिए
खरगे ने कहा कि वो छग से एक बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं, जिसमे किसानों के लिए एमएसपी लागू किया जाएगा ताकि किसानों को आर्थिक लाभ मिल सके। यही नहीं राहुल गांधी ने भी कहा कि देश में पिछड़े, दलित, और आदिवासियों की संख्या है, मगर उनके पास कुछ भी नही है। राहुल गांधी ने कहा कि हम स्वामीनाथन के बातों को ध्यान में रखकर किसानों के लिए एमएसपी लागू करेंगे। साथ ही जातिगत आर्थिक जनगणना कराएंगे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
Follow us on your favorite platform: