TS Singh Deo on Narayan Chandel Statement

TS Singh Deo Statement: ‘देश का पैसा बीजेपी-कांग्रेस किसी राजनैतिक दल का नहीं’, नारायण चंदेल के बयान पर टीएस सिंह देव का पलटवार

TS Singh Deo on Narayan Chandel Statement: 'देश का पैसा बीजेपी, कांग्रेस किसी राजनैतिक दल का नहीं', नारायण चंदेल के बयान पर टीएस सिंह देव का पलटवार

Edited By :   Modified Date:  May 8, 2024 / 06:47 PM IST, Published Date : May 8, 2024/6:47 pm IST

TS Singh Deo on Narayan Chandel Statement: अंबिकापुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ की 7 सीटों में मतदान संपन्न हो चुका है। लोकतंत्र के महापर्व में लोगों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं CM विष्णुदेव साय के कीचड़ फैलाएं वाले बयान पर पूर्व मंत्री टीएस सिंह देव ने पलटवार करते हुए कहा कि PM और गृहमंत्री के बयान, पद के मर्यादा के विपरीत CM साहब को PM का बयान याद आ गया होगा।

Read more: Lok Sabha Election 2024: ‘परिवर्तन की आंधी दिख रही है… यहां बनेगी कांग्रेस की सरकार’, पूर्व CM ने किया जीत का दावा… 

TS Singh Deo on Narayan Chandel Statement: दरअसल, चुनाव प्रचार के सिलसिले में अंबिकापुर में पहुंचे CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान आया था। CM विष्णुदेव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा​ था कि कांग्रेस कितना भी कीचड़ फैलाएं कमल ही खिलेगा। वहीं पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव ने नारायण चंदेल के बयान पर कहा कि दम्भ, घमंड सिर्फ गलत फहमी.. देश का पैसा किसी पार्टी का पैसा नहीं है। देश का धन राजनैतिक दल देश के संचालन में करते हैं। देश का पैसा बीजेपी, कांग्रेस किसी राजनैतिक दल का नहीं है। यदि कांग्रेस को देश के संचालन का मौका मिला है। तो बेहतर से बेहतर संचालन करेंगे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो