अंबिकापुर में मकान मालिक का ट्रेक्टर चोरी कर किराएदार फरार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा |

अंबिकापुर में मकान मालिक का ट्रेक्टर चोरी कर किराएदार फरार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Edited By :   Modified Date:  February 21, 2024 / 06:16 PM IST, Published Date : February 21, 2024/6:15 pm IST

Ambikapur crime news: अंबिकापुर। अगर कोई किराएदार ही मकानमालिक के संपत्ति की चोरी करने पर आमदा हो जाए तो किराएदार पर विश्वास टूटना लाजिमी है। अंबिकापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने चोरी के आरोप में एक किरायेदार समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बड़ी बात यह है कि युवक जिसके घर में रहता था उसी मालिक का ट्रेक्टर ही रात में गायब करके फरार हो गए थे।

दरअसल, गांधीनगर थानाक्षेत्र के रहने वाले सौरभ मंडल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है और बघिमा के एक युवक के द्वारा गाड़ी की किस्त जमा नहीं किये जाने पर उसने ट्रेक्टर को सीज किया था और उसे अम्बिकापुर ले आया था। मगर यार्ड बंद होने के कारण उसने ट्रेक्टर अपने घर पर ही बाहर खड़ा कर दिया था।

read more: Jabalpur : संस्कारधानी के प्राचीन शिवमन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य शोभायात्रा

जब सुबह सौरभ उठा तो ट्रेक्टर गायब था, ऐसे में उसने इसकी शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आवेदक के घर रहने वाला संतोष यादव भी गायब है। ऐसे में पुलिस ने संतोष पर शक जाहिर करते हुए उसकी तलाश शुरू की तो CCTV से खुलासा हुआ कि संतोष यादव ने ही बाकायदा कार से आकर अपने साथियों के साथ ट्रेक्टर की चोरी की और मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने संतोष यादव को गिरफ्तार करते हुए 6 लोगों को इस मामले में पकड़ा है, जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी की गई ट्रेक्टर जब्त करने के साथ ही चोरी में उपयोग की गई कार व बाइक भी बरामद कर ली है।

read more: Online Games Dangerous Tasks: ऑनलाइन गेमिंग ने ली छात्र की जान! JEE की तैयारी करने कोटा गए छात्र ने की खुदकुशी