Symbolic death sentence to the accused of murder of Surajpur: सूरजपुर: दशहरा पर्व के दौरान पुलिस के आरक्षक पर खोलता हुआ तेल फेंकने और प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले को लेकर आम लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने जो मांग की जा रही है।
इसी कड़ी में आज सूरजपुर के पुराने बस स्टैंड में पुलिस परिवार और स्थानीय लोगों ने सभी आरोपियों के प्रतीकात्मक फांसी देकर अपना विरोध दर्ज कराया है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के लोग और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। पुलिस परिवार की ओर से सभी आरोपियों का ट्रायल फास्ट कोर्ट में करने की मांग के साथ ही सभी के फांसी देने की मांग की गई।
Betul Murder News: देवर की हत्या के लिए भाभी ने दी थी सुपारी, इन हरकतों से थी परेशान
Symbolic death sentence to the accused of murder of Surajpur: इस कार्यक्रम में शामिल हुए सूरजपुर नगर पालिका के अध्यक्ष ने घोषणा की थी यदि आरोपियों का मकान तोड़ा जाता है तो वह अपने फंड से 10 लख रुपए देंगे और सभी पार्षदों के फंड से एक-एक लाख रूपए देकर उस अवैध अतिक्रमण पर मृत बच्ची के नाम पर चिल्ड्रन पार्क बनाया जाएगा। वही इस घटना के बाद पुलिस परिवार की तरफ से यह घोषणा की गई थी कि जो भी पुलिसकर्मी या आम लोग आरोपियों को पकड़ने उनको ₹50000 इनाम दिया जाएगा। पुलिस परिवार के संयोजक ने दावा किया है कि यदि आरोपियों को फांसी दी जाती है तो सरकार को जल्लाद खोजने की आवश्यकता नहीं है, वह खुद सभी आरोपियों को फांसी देंगे। इस आवाज में वह सरकार से पैसा नहीं लेंगे यदि सरकार को पैसा देने की जरूरत पड़ी तो वह पैसा देने की भी बात कह रहे है।