Skill Education Camp In Ambikapur

Skill Education Camp: शासकीय नवीन महाविद्यालय में युवाओं के लिए कौशल शिक्षा पर शिविर का आयोजन, 180 से अधिक छात्र उत्साह से रहे मौजूद

Skill Education Camp: शासकीय नवीन महाविद्यालय में युवाओं के लिए कौशल शिक्षा पर शिविर का आयोजन, 180 से अधिक छात्र उत्साह से रहे मौजूद

Edited By :  
Modified Date: November 25, 2024 / 07:25 PM IST
,
Published Date: November 25, 2024 7:25 pm IST

अंबिकापुर। Skill Education Camp: अदाणी इंटरप्राइजेज द्वारा सरगुजा जिले के लखनपुर स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय में कौशल शिक्षा और औद्योगिक क्रांति विषय पर हाल ही में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय में पढ़ रहे विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के छात्र व छात्राओं, प्राध्यापकों और प्रचार्य सहित कुल 180 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य महाविद्यालय में पढ़ने वाले युवा विद्यार्थियों को क्षेत्र में उद्योगों से होने वाले विकास और उनसे मिलने वाले रोजगार व स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों से अवगत कराना था ।

रोजगार और स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों से अवगत करने दिखाई लघु फिल्म

विद्यार्थियों को कौशल विकास के लक्ष्य और मत्वाकांक्षाओं तथा उद्योगों से उत्पन्न रोजगार और स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों से अवगत करने के उद्देश्य से प्रेजेंटेशन और लघु फिल्म भी दिखाई गई। विविध माध्यमों की मदद से कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में छात्रों ने प्रश्न पूछे और विचार विमर्श किया। साथ ही उनके अंचल में उद्योगों के लगने से हो रहे कई विकास कार्यों सहित उपलब्ध प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगारों के बारे में जानकारी दी गई, जिसे युवा विद्यार्थियों ने सहभागिता के साथ बड़े ही उत्साह से समझा और अपने विभिन्न प्रश्नों से जिज्ञासाओं को शांत किया।

Read More: Uddhav thackeray vs eknath shinde: एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति?.. उद्धव गुट के शिवसेना ने याद दिलाया पूर्व CM को पुराना वादा, जानें क्या कहा था

विद्यार्थियों को दी गई विकास कार्यों की जानकारी

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा पद्धति के तहत कुशल, कौशल और स्वरोजगार की नीति से उद्योगों के महत्व पर जोर दिया। जबकि अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के क्लस्टर एचआर हेड राम द्विवेदी ने विद्यार्थियों को उनके क्षेत्र में अदाणी समूह द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इन्हें करीब से जानने हेतु शैक्षिक दौरे के लिए लाभान्वित गावों में आमंत्रित किया। कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक  डी पी साहू, अनुपम आशीष, दिलीप कुमार पैकरा, बिंदुरानी सिंह, प्रेमलता सिंह और अदाणी फाउंडेशन से अमित रॉय मौजूद थे।

Read More: PM Janman Yojana : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने दी बड़ी खुशखबरी.. प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा आवासों की दी स्वीकृति, इन्हें मिलेगा योजना का लाभ 

कुशलता के अनुरूप मिले स्वरोजगार के अवसर

Skill Education Camp: उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड अपने फाइव स्टार अवार्ड से सम्मानित खदान परसा ईस्ट केते बासेन कोयला खदान के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से सरगुजा जिले में उदयपुर ब्लॉक के 14 गांवो में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन तथा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है। जिसमें युवाओं को कौशल विकास केंद्र, साल्ही में इलेक्ट्रीशियन और सिलाईं प्रशिक्षण सहित कई पाठ्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसमें अब तक 350 से अधिक सफल प्रशिक्षुओं को उनकी कुशलता के अनुरूप नौकरी तथा स्वरोजगार के भी अवसर मिले हैं। साथ ही क्षेत्र में जैव विविधिता को बरकरार रखने के लिए 14 लाख से ज़्यादा पेड़ों का रोपण कर एक नया जंगल तैयार किया गया है। जबकि वृक्षा रोपण का कार्य सतत् जारी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 

 
Flowers