Police raided three spa centers that were operating without license

Ambikapur news: शहर के इन इलाकोंं में बिना लाइसेंस संचालित हो रहे थे स्पा सेंटर, अंदर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

शहर के इन इलाकोंं में बिना लाइसेंस संचालित हो रहे थे स्पा सेंटर Police raided three spa centers that were operating without license

Edited By :  
Modified Date: April 21, 2023 / 01:07 PM IST
,
Published Date: April 21, 2023 1:06 pm IST

अंबिकापुर। शहर में एक नहीं बल्कि तीन स्पा सेंटर बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे थे और इसकी भनक न तो पुलिस को थी ना ही प्रशासन को। ऐसे में जब पुलिस ने यहां दबिश दी तब स्पा सेंटर के संचालक कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। ऐसे में शहर में संचालित तीनों स्पा सेंटर को बंद कर दिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए निगम और श्रम विभाग की मदद ली जा रही है।

READ MORE:  दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक मामले में बड़ा खुलासा, जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात 

दरअसल प्रदेश भर के अलग-अलग इलाकों में संचालित स्पा सेंटरों पर दबिश से चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हो रहा है। ऐसे में अंबिकापुर शहर में तीन स्पा सेंटर संचालित हो रहे थे, मगर एक के पास भी वैध लाइसेंस नहीं था। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस की टीम ने इन स्थानों पर दबिश दी। यहां कोई अनैतिक कार्य करते तो नहीं पाया गया, लेकिन कहीं भी वैध दस्तावेज स्पा संचालक नहीं दिखा सके।

READ MORE:  नाबालिग से होटल में किया दुष्कर्म, फिर रेल्वे स्टेशन में ले जाकर ऐसा काम करने की फिराक में था आरोपी 

पुलिस ने इन तीनों स्पा सेंटरों को अस्थाई तौर पर सील करते हुए वैध दस्तावेज की मांग की है। इसके साथ ही साथ बाहर से लाई गई लड़कियों की जानकारी भी स्पा संचालकों से मांगी गई है इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में श्रम विभाग और नगर निगम की टीम को भी जांच के लिए पत्र लिखा है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers