अंबिकापुर। शहर में एक नहीं बल्कि तीन स्पा सेंटर बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे थे और इसकी भनक न तो पुलिस को थी ना ही प्रशासन को। ऐसे में जब पुलिस ने यहां दबिश दी तब स्पा सेंटर के संचालक कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। ऐसे में शहर में संचालित तीनों स्पा सेंटर को बंद कर दिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए निगम और श्रम विभाग की मदद ली जा रही है।
दरअसल प्रदेश भर के अलग-अलग इलाकों में संचालित स्पा सेंटरों पर दबिश से चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हो रहा है। ऐसे में अंबिकापुर शहर में तीन स्पा सेंटर संचालित हो रहे थे, मगर एक के पास भी वैध लाइसेंस नहीं था। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस की टीम ने इन स्थानों पर दबिश दी। यहां कोई अनैतिक कार्य करते तो नहीं पाया गया, लेकिन कहीं भी वैध दस्तावेज स्पा संचालक नहीं दिखा सके।
पुलिस ने इन तीनों स्पा सेंटरों को अस्थाई तौर पर सील करते हुए वैध दस्तावेज की मांग की है। इसके साथ ही साथ बाहर से लाई गई लड़कियों की जानकारी भी स्पा संचालकों से मांगी गई है इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में श्रम विभाग और नगर निगम की टीम को भी जांच के लिए पत्र लिखा है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें