Notice issued to Amarjeet Bhagat and Rajesh Aggarwal

CG Assembly Elections 2023: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और BJP प्रत्याशी राजेश अग्रवाल की बढ़ी मुश्किलें… रिटर्निंग आफिसर ने थमाया नोटिस

Notice issued to Amarjeet Bhagat and Rajesh Aggarwal खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और BJP प्रत्याशी राजेश अग्रवाल की बढ़ी मुश्किलें... नोटिस जारी

Edited By :   Modified Date:  October 31, 2023 / 09:13 AM IST, Published Date : October 31, 2023/9:13 am IST

Notice issued to Amarjeet Bhagat and Rajesh Aggarwal: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी जोरो पर। इसी बीच अंबिकापुर से बीजेपी प्रत्याशी और सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस जारी किया गया है।

Read more: Mera Yuva Bharat: देश के युवाओं को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, आज करेंगे ‘मेरा युवा भारत’ की लॉन्चिंग 

बता दें कि सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री अमरजीत भगत और अंबिकापुर से BJP प्रत्याशी राजेश अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है। विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार सामग्री बाटने के मामले में नोटिस जारी किया गया हा। जांच के दौरान अलग-अलग इलाको में प्रत्याशियों के नाम लिखे समान मिले थे। आशंका जताई जा रही है कि समानों को मतदाताओं को बांटा गया है, जिसके तहत विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर ने नोटिस जारी किया है।