Reported By: Abhishek Soni
, Modified Date: February 2, 2024 / 02:20 PM IST, Published Date : February 2, 2024/2:20 pm ISTअंबिकापुर: IT Raid At Amarjeet Bhagat’s House पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर दी गई। आईटी की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी है और इस रेड में अब पूर्व मंत्री के करीबी भी आईटी टीम के रडार में है। बताया जा रहा है कि अमरजीत भगत के ठिकानों से अब तक 2 करोड़ से अधिक नगद रकम की बरामदगी हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि रेड पूरी होने के बाद कई अहम खुलासे और हो सकते हैं।
IT Raid At Amarjeet Bhagat’s House बता दें कि आईटी की टीम ने 31 जनवरी की सुबह पूर्व खाद्य मंत्री के अलग अलग ठिकानों पर दबिश दी थी, जिसमें उनके अंबिकापुर निवास सह कार्यालय, रायपुर का निवास, सीतापुर कार्यालय, पाइप फैक्ट्री शामिल थे। इसके साथ ही आईटी की टीम ने पूर्व मंत्री के पीए राजेश वर्मा, अमरजीत के करीबी पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर रुपेश नारंग के घर पर भी दबिश दी थी और दस्तावेज खंगाले थे।
Read More: Poonam Pandey Death: नहीं रही कैलेंडर गर्ल पूनम पांडे, सर्वाइकल कैंसर से थी पीड़ित
बताया जा रहा है कि संदेह के घेरे में मंत्री के करीबी भी आ रहे हैं। यही कारण है कि आईटी की टीम ने इंजीनियर और सीए से भी पूछताछ की है। यही नहीं 2 फरवरी की सुबह से ही आईटी की टीम ने मंत्री के करीबी अटल यादव के मैनपाट निवास स्थल पर भी दबिश दी है और यहां भी रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।
Read More: Some Facts About Animals : कौन सा जानवर सबसे ज्यादा सोता है? देखें कुछ महत्वपूर्ण तथ्य..
ऐसे में कहा जा सकता है कि पूर्व मंत्री के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई जारी है और आईटी टीम की रडार में मंत्री के करीबी भी आ गए हैं। पूर्व खाद्य मंत्री के अंबिकापुर केनाबान्ध इलाके के आवास के बाहर भी पुलिस कर्मी तैनात है और अन्दर कार्रवाई जारी है। टीम के तीसरे दिन भी डेरा जमाए रहने के कारण आशंका है कि आईटी की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। यही कारण है कि कार्रवाई लगातार जारी रखी गई है।
Bilaspur News : युवक ने बंदर को बेरहमी से पीटा…
41 mins ago