अंबिकापुर। साइबर क्राइम के बढ़ते प्रकरणों और साइबर क्राइम के नए नए तरीके से साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे है। इसलिए पुलिस भी अपने आप को तैयार कर रही है ताकि लोगों को ठगी से बचाया जा सके, साथ ही अपराधियो को पकड़ा जा सके। इसी कड़ी में हैदराबाद के एक्सपर्ट सरगुज़ा और बिलासपुर पुलिस को प्रशिक्षित कर रहे है। हैदराबाद से आये मास्टर ट्रेनरो के द्वारा पुलिस को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
साइबर ठगी से बचाने के लिए नई पहल
दरअसल बढ़ते इंटरनेट के दायरे और ऑनलाइन माध्यमो के कारण लोग आसानी से साइबर ठगी के शिकार हो जा रहे है फिर चाहे वो ऑनलाइन ठगी हो या फिर ऑनलाइन झांसा देकर खाते से पैसे निकालने के मामले। इस तरह की घटनाएं छत्तीसगढ़ में भी बढ़ती जा रहे हैं। ऐसे में हाईटेक होते साइबर ठगों के कारनामों पर नियंत्रण लगाया जा सके इसके लिए पुलिस भी हाईटेक हो रही है। हैदराबाद के साइबर मास्टर ट्रेनों के द्वारा सरगुजा और बिलासपुर संभाग के पुलिसकर्मियों को ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं, जिससे साइबर ठगी के प्रकरणों को कम किया जा सके और अपराध घटित होने पर अपराधियों पर जल्द शिकंजा कसा जा सके।
10 दिनों तक चलेगी ट्रेनिंग सेशन
इसी कड़ी में अंबिकापुर में 10 दिनों के ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत की गई है, जिसमें सरगुजा और बिलासपुर संभाग के पुलिसकर्मी शामिल हो रहे हैं। साइबर ठगी के मामले में पुलिस तत्काल कार्रवाई कर लोगों को राहत कैसे दिला सकेगी, साथ ही साइबर ठगी के मामलों को कैसे कम किया जा सकेगा। इसके लिए आधुनिक तकनीकों का भी उपयोग पुलिस कैसे करें इसके लिए मास्टर ट्रेनर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
सरगुजा एसपी का भी कहना है कि इस मास्टर ट्रेनरो के ट्रेनिंग के बाद सरगुजा पुलिस बेहतर तरीके से साइबर ठगी के अपराधों में विवेचना और अपराधियों तक पहुंचने की कार्रवाई कर सकेगी। लोगों को कैसे जागरूक किया जा सके ताकि वह साइबर ठगी के शिकार ना हो सके इसके लिए भी पुलिसकर्मी प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए पुलिस भी अपने आप को अपडेट कर रही है जिसका फायदा आने वाले दिनों में पुलिसिंग पर नजर आ सकेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
PUBG game death: पबजी गेम ने फिर ली एक युवक…
3 hours ago