Dogs ate the dead body of a newborn child: अंबिकापुर। शहर के बिहिबाड़ी के पास नवजात के शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया जिसे कुत्ते बुरी तरह से नोच रहे थे। इलाके में क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची। प्रतिक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी सहित कोतवाली पुलिस की टीम शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है। नवजात का शव 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है।
दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां आज पुलिस को सूचना मिली की बिहिबाडी के पास एक नवजात का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही प्रतीक्षा बस स्टैंड के प्रभारी अभिषेक पाण्डेय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाई शुरू की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात पुलिस कर रही है। हालांकि घटनास्थल के आसपास कई सारे निजी अस्पताल मौजूद है।
आशंका है कि यही किसी नवजात के मृत पैदा होने पर उसे यहां फेंक दिया गया होगा, जिसे कुत्ते बुरी तरह से नोच रहे थे। पुलिस जहां पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है तो वहीं रिहायसी इलाके में नवजात का शव मिलने के बाद लोगो मे दहशत है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: