congress sankalp shivir: अंबिकापुर। सीएम भूपेश बघेल अपने 1 दिन के दौरे पर सरगुजा पहुंचे यहां युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम करने के बाद मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के संकल्प शिविर में भी शिरकत की संकल्प शिविर के जरिए कांग्रेस ने जहां सरगुजा संभाग की 14 की 14 सीटों पर अपनी पुरानी जीत दोहराने का संकल्प लिया, तो वही ज्यादा मतों के साथ जीत दर्ज करने का संकल्प भी सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को दिलाया। भूपेश बघेल ने उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव के साथ कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के साथ आगामी चुनाव में पूरी ऊर्जा के साथ काम करने का भी निर्देश दिया ताकि कांग्रेस इस बार 75 के पार नारे को पूरा कर सके।
खास बात यह कि उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के एक साथ उपमुख्यमंत्री के इलाके में दौरे से टीएस सिंह देव के समर्थक बेहद उत्साहित नजर आए, इसी उत्साह के जरिए भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि टी एस सिंह देव सिर्फ नामांकन दाखिल करने के लिए अंबिकापुर पहुंचेंगे बाकी वह पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी उठाएंगे यही नहीं भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस में दावेदार सामने आना कोई नई बात नहीं, यह पुरानी परंपरा है और उसी का निर्वहन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह जरूर कहा कि नए चेहरे कितने होंगे यह अभी कह पाना जल्दबाजी होगी मगर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि रूठे लोगों को मना लिया जाएगा, ऐसे में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के एक साथ संकल्प शिविर में शामिल होने के बाद सरगुजा के कांग्रेस के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आए और अपनी पुराने परिणाम को दोहराने की भी बात कही।
read more: ‘जेनरेटिव’ कृत्रिम मेधा का देश में नौकरियों पर पड़ने वाला असर अबतक साफ नहीं: नैसकॉम उपाध्यक्ष
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एकदिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुँचे, इस दौरान अंबिकापुर के पीजी कॉलेज को हॉकी स्टेडियम आयोजित भेंट मुलाकात युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमे प्रदेश के उपमुख्यमत्री टीएस सिंह देव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित हजारों की संख्या में सरगुजा संभाग के युवा उपस्थित रहे, इस दौरान सीएम ने युवाओं से संवाद करने करते हुए कई घोषणाएं की। जिसमे संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में विशाल इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा। रायपुर के इंडोर स्टेडियम की तरह होगा, इसके लिए 100 करोड़ रुपए प्रदान करने घोषणा की गई है। राजधानी रायपुर की नालंदा परिसर की तरह अंबिकापुर में डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा। वही प्रदेश में मूक बधिर बच्चों के लिए एक रेजिडेंशियल कॉलेज खोला जाएगा, साथ ही सरगुजा संभाग के सभी जिलों में शासकीय बीएड कॉलेज खोले जाएंगे।
read more: एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ को पहले दिन 6.69 गुना अभिदान
वहीं जिला मुख्यालय सूरजपुर में युसु खेल अकादमी खोले जाने की घोषणा की । मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में लॉ कॉलेज की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल अंबिकापुर के नारायणी परिसर में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में शामिल हुए, जिसमें कांग्रेस के बूथ लेबल स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संकल्प शिविर में आए सभी को आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी को हाथ आगे कर संकल्प दिलाया की कांग्रेस पार्टी से जिस प्रत्याशी को भी टिकट दिया जाएगा। उसके लिए तन मन धन से कार्य करना होगा साथ ही कहा कि 17 तारीख से लेकर आज दिनांक तक सभी को आवेदन करने का अधिकार था और यह तो लोकतांत्रिक पार्टी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह तय किया था कि जो भी आवेदन करना चाहता है, वह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास कर सकता है, जिसके तहत सभी ने आवेदन जमा किया है, उसके आधार पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें एआईसीसी की टीम भी सर्वे करवाएगी,इसके बाद ही टिकट बटवारा किया जाएगा।
CG News: सीएम साय ने की आबकारी विभाग के कार्यों…
7 hours ago