Bike-Car Stunt In CG: छत्तीसगढ़ के 'स्टंटबाज' सावधान.. इस जिले में स्टूडेंट्स पर लगा 30 हजार रुपये का भारी-भरकम जुर्माना.. फ़ौरन हो रही कार्रवाई | Bike car Stunt Video

Bike-Car Stunt In CG: छत्तीसगढ़ के ‘स्टंटबाज’ सावधान.. इस जिले में स्टूडेंट्स पर लगा 30 हजार रुपये का भारी-भरकम जुर्माना.. फ़ौरन हो रही कार्रवाई

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Soni

Modified Date:  February 21, 2024 / 08:33 AM IST, Published Date : February 21, 2024/8:24 am IST

अंबिकापुर: सड़क हादसों और इन हादसों की वजह से हो रही मौतों ने छत्तीसगढ़ सरकार के माथे पर शिकन ला दिया हैं। ज्यादातर हादसे सड़क नियमों की अवहेलना और वाहन चलाने के दौरान लापरवाही बरतने की वजह से सामने आ रही हैं। यही वजह हैं कि प्रदेश की यातयात पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखानी शुरू कर दी हैं। सड़कों पर बाइक और कार से स्टंट करने वालों के खिलाफ तत्काल किये गए हैं।

Big Road Accident: यहां भीषण सड़क हादसा.. 8 लोगों की दर्दनाक मौत, सवारियों से भरे ऑटो को मारी टक्कर, बिखरी लाशें..

Road Safety in chhattisgarh

ताजा मामला अम्बिकापुर का हैं। यहाँ एक बाइक स्टंटबज्जों पर यातयात विभाग ने भारी-भरकम जुर्माना लगाया हैं। सभी सड़क नियमों को धता बताकर सड़क पर अपनी बाइक से स्टंट दिखा रहा था। दरअसल IBC24 ने बाइक में स्टंट की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित किया था। बताया गया था कि एक स्कूल के विदाई कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने किस तरह आम लोगों के लिए खतरा पैदा करते हुए चारपहिया (कार) पर कलाबाजी दिखाई थी। वही अब इस खबर का असर देखने को मिला हैं। यातायात विभाग ने एक स्टंटबाजों के खिलाफ पेनाल्टी की कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 30 हजार रुपये का जुर्माना आरोपित किया हैं। पुलिस ने स्टंट करने वालों के परिजनों को भी फटकार लगाई हैं। यातायात पुलिस ने सख्त हिदायत दी हैं कि अगर रोड सेफ्टिक नियमों की अनदेखी कोई गई तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

New Delhi News: यमुना में डूबकर तीन स्कूली छात्रों की मौत.. एक अब भी लापता, नदी के किनारे मिले सभी के कपड़े, खुद थे गायब

रायपुर में भी कार्रवाई

इसी तरह की एक कार्रवाई रायपुर यातयात पुलिस ने भी की हैं। सड़क पर बाईक पर खड़े होकर युवक फर्राटे भर रहा था। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर युवक को ढूंढ निकाला और उसपर चलानी कार्रवाई की गई ।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें