Ambikapur Latest Crime News | हरियाणा मूल के पांच गुंडों को सीतापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ambikapur Crime News: हरियाणा के इन गुंडों का अम्बिकापुर में धंधा.. धमकी देकर कराते थे जमीन खाली, 5 चढ़े सीतापुर पुलिस के हत्थे

अंबिकापुर जैसे शांत इलाके में बाहरी तत्वों की बढ़ती दखल ने चिंता बढ़ा दी है। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें.

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Soni

Modified Date: December 28, 2024 / 03:35 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 3:35 pm IST

Ambikapur Latest Crime News: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरहदी जिले अंबिकापुर में बाहरी लोगों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। इन बाहरी तत्वों ने न केवल यहां डेरा जमाया है, बल्कि अवैध गतिविधियों में भी शामिल पाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीतापुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। ये सभी युवक हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा इनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

Read More: MP Weather Update: आसमानी आफत के आगे बेबस हुए अन्नदाता, पानी में बह गई लाखों की लहसुन, वीडियो देख आंख से टपक पड़ेंगे आंसू

धमकी का खेल

Ambikapur Latest Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिए गए ये युवक धमकी देकर जमीन खाली कराने का धंधा करते थे। सीतापुर पुलिस की विशेष टीम ने इनकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए इन्हें धर दबोचा। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान इनके पास से एक देशी कट्टा, छह मोबाइल फोन और करीब 16 लाख रुपये का सामान जब्त किया है।

पुलिस की कार्रवाई से राहत

Ambikapur Latest Crime News: इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। लंबे समय से ऐसे असामाजिक तत्वों के कारण परेशान जनता अब पुलिस की सक्रियता की सराहना कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Read Also: Senior Citizen Discount in Train Ticket: सीनियर सिटीजन को भी ट्रेन टिकट में 46 प्रतिशत की छूट! नए साल से पहले आई बड़ी खुशखबरी, रेलवे मंत्रालय ने दी जानकारी

अवैध गतिविधियों पर रोक जरूरी

Ambikapur Latest Crime News: अंबिकापुर जैसे शांत इलाके में बाहरी तत्वों की बढ़ती दखल ने चिंता बढ़ा दी है। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें, ताकि समय रहते इन पर लगाम लगाई जा सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform: