Reported By: Abhishek Soni
,Ambikapur Latest Crime News | Image Credit- IBC24 File Image
Ambikapur Latest Crime News: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरहदी जिले अंबिकापुर में बाहरी लोगों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। इन बाहरी तत्वों ने न केवल यहां डेरा जमाया है, बल्कि अवैध गतिविधियों में भी शामिल पाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीतापुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। ये सभी युवक हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा इनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
Ambikapur Latest Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिए गए ये युवक धमकी देकर जमीन खाली कराने का धंधा करते थे। सीतापुर पुलिस की विशेष टीम ने इनकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए इन्हें धर दबोचा। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान इनके पास से एक देशी कट्टा, छह मोबाइल फोन और करीब 16 लाख रुपये का सामान जब्त किया है।
Ambikapur Latest Crime News: इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। लंबे समय से ऐसे असामाजिक तत्वों के कारण परेशान जनता अब पुलिस की सक्रियता की सराहना कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
Ambikapur Latest Crime News: अंबिकापुर जैसे शांत इलाके में बाहरी तत्वों की बढ़ती दखल ने चिंता बढ़ा दी है। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें, ताकि समय रहते इन पर लगाम लगाई जा सके।
Follow us on your favorite platform: