Ambikapur ladkiyon me marpit
Ambikapur ladkiyon me marpit: प्रदेश के सरगुजा ज़िले के अंबिकापुर पीजी कॉलेज कैंपस में छात्राओं के दो गुटों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। छात्राओं के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोई किसी के बाल खींचकर मारता दिखाई दे रहा है तो कोई किसी को थप्पड़ और लात जड़ रहा है।
पीजी कॉलेज परिसर स्थित हॉकी स्टेडियम में बुधवार की दोपहर 2 कॉलेज की छात्राओं के गुट में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान छात्राओं ने एक-दूसरे पर जमकर लात-मुक्के चलाए। कोई किसी के बाल पकडक़र मारती दिखी तो कोई जमीन पर गिराकर थप्पड़ चलाती रही।
Ambikapur ladkiyon me marpit: वहां मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं उन्हें छुड़ाते रहे, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। अंतत: मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। मारपीट का यह वीडियो वहां मौजूद छात्र-छात्राओं ने अपने मोबाइल में बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें