All banks of Ambikapur CG will be closed Today

आज दूसरे दिन भी अवकाश पर रहेंगे सहकारी बैंक कर्मी, नहीं होगा कोई बैंक से संबंधित कार्य

All banks of Ambikapur CG will be closed Today : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आज दूसरे दिन भी सहकारी बैंक कर्मी अवकाश पर रहेंगे।

Edited By :   Modified Date:  April 6, 2023 / 07:08 AM IST, Published Date : April 6, 2023/7:08 am IST

All banks of Ambikapur CG will be closed Today : अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के जिला अंबिकापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आज दूसरे दिन भी सहकारी बैंक कर्मी अवकाश पर रहेंगे। बता दूं कि कल यानि बुधवार से सहकारी बैंक कर्मी अवकाश पर है। सभी बैंक कर्मी विधायक के मारपीट करने के विरोध में अवकाश पर हैं।

 

read more : शुभ मुहूर्त में इन राशियों पर बनेगा धन प्राप्ति का योग, जातकों की चमक उठेगी किस्मत, धन-धान्य से हो जाएंगे संपन्न

All banks of Ambikapur CG will be closed Today : संभागभर के करीब 29 शाखाओं में कामकाज पर विराम लगा हुआ है। कार्रवाई नहीं होने पर आगे भी आंदोलन की चेतावनी दी है। विधायक बृहस्पति सिंह ने बैंक कर्मी से मारपीट की थी। बैंक कर्मी के अवकाश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

read more : Weather Update : कहीं धूप तो कहीं बरसेंगे बदरा, कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल, जानें यहां… 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें