Ambikapur Fire News Update: अंबिकापुर। अंबिकापुर के आकाशवाणी चौक में स्थित एक स्पोर्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। जो देखते ही देखते भयाावह रूप ले लिया और बगल में ही स्थित होटल को भी इस भीषण आग ने अपनी चपेट में ले लिया। बता दें कि इस भयावह आग की लपटे तकरीबन 10 फीट तक बाहर निकलने लगी। तत्काल इसकी सूचना दमकल और एसडीआरएफ की टीम को मिलने के बाद दोनों ही टीम में मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग की उग्रता तो रोक लिया गया लेकिन पूर्ण रूप से शांत करने में दिनभर का समय लग सकता है। सबसे बड़ी बात यह कि आग जहां लगी वह पूरी तरह से रिहायसी इलाका था और आसपास में आग फैलने का खतरा था। यही कारण है कि खुद एसपी विजय अग्रवाल ने मौके पर पहुंच इसकी कमान संभाली और दमकल की करीब दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियों की मदद से आग को दूसरे मकान तक पहुंचने से रोका गया। स्पोर्टस की दुकान में काफी संख्या में सामान रखे हुए थे जिसके कारण आग बुझाने का नाम ही नहीं ले रही थी। इतना ही नहीं होटल होने के कारण यहां काफी संख्या में गैस सिलेंडर भी थे जिनके ब्लास्ट होने की आशंका भी बनी हुई थी।
Ambikapur Fire News Update: इस बीच लगातार पानी के प्रेशर से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी रही। आग इतनी भयानक थी कि इसका धुआं दूर तलक तक नजर आ रहा था। एसडीआरएफ के कमांडेंट के साथ एडिशनल एसपी नगर निगम आयुक्त, एसडीएम सभी प्रशासनिक और पुलिस महकमा आग बुझाने में डटे रहे और राहत की बात यह रही कि आज कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। इस पूरे मामले में राहत की बात ये रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हो सकी। आग पर काबू पाने के लिए जिले सहित अलग अलग जिलों से भी दमकल की गाड़ियां मंगवाई गई और एयरपोर्ट के एम्बुलेंस की भी मदद ली गई।
Raipur Crime News : कलर्स मॉल के पास मिली युवती…
12 hours ago