30 to 40 percent faces will be changed in bjp Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बदले जाएंगे 30 से 40 फीसदी चेहरे, जिताऊ उम्मीदवार का होगा चयन, भाजपा प्रभारी ओम माथुर का बड़ा बयान

बीजेपी में 30 से 40 प्रतिशत चेहरे बदले जाएंगे, नए लोग आएंगे। हमारी सतत प्रक्रिया जिताऊ उम्मीदवार का चयन करेंगे।

Edited By :  
Modified Date: March 3, 2023 / 04:02 PM IST
,
Published Date: March 3, 2023 4:02 pm IST

BJP in charge Om Mathur’s big statement

अं​बिकापुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मैं 9 से ज्यादा राज्यों में भाजपा का प्रदेश प्रभारी रहा हूं, कहीं हम चेहरे के साथ तो कहीं बिना चेहरे के चुनाव लड़े। बीजेपी में 30 से 40 प्रतिशत चेहरे बदले जाएंगे, नए लोग आएंगे। हमारी सतत प्रक्रिया जिताऊ उम्मीदवार का चयन करेंगे।

ये भी पढ़ें: अलग सोच, दीर्घकालिक दृष्टिकोण से पर्यटन को दी जा सकती है नई ऊंचाई: मोदी

30 to 40 percent faces will be changed in bjp Chhattisgarh

अं​बिकापुर में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने अपने बयान में आगे तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम पर बोलते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पूरी हुई उसका परिणाम सामने आया है। वहीं उन्होंने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा और सुधार किये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया की जीत में अहम रहा भारत को पहली पारी में समेटना : चैपल

 
Flowers