11 year old innocent died due to pickup vehicle overturn

Ambikapur News: मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे में मासूम की मौत, सदमें में आया परिवार

मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे में मासूम की मौत, सदमें में आया परिवार 11 year old innocent died in a painful accident

Edited By :  
Modified Date: April 24, 2023 / 01:18 PM IST
,
Published Date: April 24, 2023 1:17 pm IST

अंबिकापुर। तमाम एहतियात और कार्रवाई के बाद भी मालवाहक वाहनों में यात्रियों को सवार करने का सिलसिला लगातार जारी है और यही बड़े एक्सीडेंट का कारण भी बन रहे है। सरगुज़ा जिले में एक बार फिर मालवाहक के पलट जाने के कारण एक मासूम बच्चे की जहां मौत हो गई, वही आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

READ MORE: मुंह में सूतली बम जला कर छात्र ने की आत्महत्या, चीख से गूंज उठा घर, सदमें में आया परिवार 

दरअसल बताया ये जा रहा है कि उदयपुर के बासेन से बारात मेण्ड्रा आई थी। इस बारात में पिकअप वाहन में करीब 16 लोग सवार होकर आए थे और आज तड़के वापस हो रहे थे। तभी वाहन जजगा के पास पहुची थी तभी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गए। इस हादसे में एक 11 साल के बच्चे की जान चली गई, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers