‘अब दिल्ली दूर नहीं’… अंबिकापुर से दिल्ली के लिए डायरेक्ट ट्रेन, इस तारीख से होगी शुरुआत, तैयारी में जुटा रेलवे

Ambikapur-Delhi Train: सरगुजावासियों को लेकर गुड न्यूज है। रेलवे ने सरगुजावासियों को बड़ी सौगात दी है। नई दिल्ली तक सीधी ट्रेन चलाए जाने ...

  •  
  • Publish Date - July 11, 2022 / 05:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

अंबिकापुर। Ambikapur-Delhi Train: सरगुजावासियों को लेकर गुड न्यूज है। रेलवे ने सरगुजावासियों को बड़ी सौगात दी है। नई दिल्ली तक सीधी ट्रेन चलाए जाने की उनकी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। अब 14 जुलाई से अंबिकापुर से दिल्ली तक ट्रेन चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे। इसे लेकर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में तैयारी शुरू हो गई है। इसी बीच सरगुजा सांसद एवं केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी साझा की है। इसे लेकर सरगुजावासियों में खुशी की लहर है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़े : असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली 900 से अधिक पदों पर भर्ती, 07 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

बता दें कि 15 साल से ‘रेलवे संघर्ष समिति’ ने इसके लिए आवाज उठा रही थी। अब सरगुजावासियों के लिए दिल्ली दूर नहीं होगी। 15 वर्षों से चली आ रही ये मांग 14 जुलाई को पूरी हो जाएगी। इसकी पुष्टि सरगुजा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भी की है। 15 साल पहले सरगुजा रेलवे संघर्ष समिति द्वारा अंबिकापुर से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन शुरू किए जाने की मांग की गई थी।

रेलवे संघर्ष समिति ने लड़ी लंबी लड़ाई

ज्ञात हो कि साल 2008 के आसपास दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग रेलवे संघर्ष समिति ने देवेश्वर सिंह के नेतृत्व में शुरू की थी। 2015 में तात्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु से छत्तीसगढ़ के 6 सांसदों के हस्ताक्षरित पत्र के साथ समिति के सदस्यों ने मुलाकात भी की थी। इसके बाद से ही ये मांग जोर पकड़ती रही।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें